Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. PCS Jyoti Maurya : आलोक मौर्या के शादी का कार्ड वायरल, खुद को अधिकारी बताकर ज्योति से की थी शादी!

PCS Jyoti Maurya : आलोक मौर्या के शादी का कार्ड वायरल, खुद को अधिकारी बताकर ज्योति से की थी शादी!

By Abhimanyu 
Updated Date

बरेली। यूपी की पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या (PCS Officer Jyoti Maurya) इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं क्योंकि उनके पति आलोक मौर्या ने उन पर कई सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। दूसरी तरफ पीसीएस अधिकारी (PCS Office) ने भी अपने पति पर 50 लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया है। इसी बीच ज्योति और आलोक की शादी का कार्ड (Marriage Card) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें आलोक मौर्या के नाम के साथ ग्राम विकास अधिकारी (Village Development Officer) लिखा है। जबकि वह पंचायती राज विभाग में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी पद पर हैं।

पढ़ें :- Viral Video: ज्योति मौर्या जैसा एक और मामला उजागर, पत्नी को पढ़ाकर लेक्चरर बनाया अब साले के साथ मिलकर मुझे पीटा तोड़ दिया पैर…

दरअसल, पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या (PCS Officer Jyoti Maurya) के पति आलोक मौर्या (Alok Maurya) ने उन पर बेवफाई और रिश्वत लेने के गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके बाद सोशल मीडिया (Social Media) पर इसको लेकर काफी चर्चा रही है, यहां तक की दोनों के मामले पर गाने भी बन गए हैं। वहीं, ज्योति मौर्या ने भी इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि उनकी शादी झूठ बोलकर की गई थी। इसी बीच शादी कार्ड (Marriage Card) के वायरल होने पर ज्योति के पिता पारसनाथ ने कहा कि जिस शादी की बुनियाद ही झूठ पर रखी गई थी उसका ये अंजाम तो होना ही था।

ज्योति के पिता का कहना है कि शादी के वक्त उनसे झूठ बोला गया कि अलोक मौर्या ग्राम विकास अधिकारी (Village Development Officer) हैं। अलोक मौर्या के परिजनों के कहने पर ही कार्ड में उनके नाम के आगे ग्राम विकास अधिकारी (Village Development Officer) लिखा गया था। अब वो खुद चीख-चीख कर कह रहे हैं कि वे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं। उन्होंने आगे कहा कि उनके बड़े भाई भी सफाईकर्मी (Sweeper) हैं, लेकिन शादी (Marriage) के वक्त बताया गया कि वे टीचर हैं। अलोक ही नहीं उनका पूरा परिवार ही झूठा हैं और बहुत बड़े धोखेबाज हैं।

Advertisement