Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Kaali Poster Row Controversy : महुआ मोइत्रा बोलीं-‘काली की उपासक हूं, किसी से नहीं डरती’, सत्यमेव जयते

Kaali Poster Row Controversy : महुआ मोइत्रा बोलीं-‘काली की उपासक हूं, किसी से नहीं डरती’, सत्यमेव जयते

By संतोष सिंह 
Updated Date

Kaali Poster Row Controversy: डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ के पोस्टर से उठा विवाद बढ़ता ही जा रहा है। इस मामले में टिप्पणी कर घिरीं सांसद महुआ मोइत्रा से अपनी ही टीएमसी ने किनारा कर लिया तो वह पार्टी से ही खफा हो गईं। मोइत्रा ने आज पहले टीएमसी का ट्विटर हैंडल अनफॉलो किया और फिर बयान देकर कहा कि ‘मैं काली की उपासक हूं मैं किसी से नहीं डरती।’

पढ़ें :- अब्दुल्ला, मुफ्ती और नेहरू-गांधी प​रिवार ने कश्मीर का नुकसान किया : जेपी नड्डा
पढ़ें :- Tirupati Laddu Row : आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम जगन ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, 'सर पूरा देश आपकी ओर देख रहा है...'

इसके साथ की अशोक लाट का फोटो ट्वीट कर लिखा किया सत्यमेव जयते।

उधर, भाजपा ने मोइत्रा के खिलाफ पुलिस में शिकायत कर ममता की सांसद को गिरफ्तार करने की मांग की है। मंगलवार को मां काली को लेकर विवादित टिप्पणी के बाद मोइत्रा ने बुधवार दोपहर ट्वीट कर कहा कि मैं एक काली उपासक हूं। मैं किसी चीज से नहीं डरती। आपके अज्ञान, आपके गुंडे, आपकी पुलिस और निश्चित रूप से आपके ट्रोल से भी नहीं डरती। सत्य को रक्षक बलों की जरूरत नहीं पड़ती। जय मां काली! बंगालियों की देवी पूजा निडर और बगैर पक्षपात के होते है।’

पढ़ें :- KIA EV9 इलेक्ट्रिक SUV की 10 लाख रुपए के टोकन अमाउंट पर बुकिंग शुरू, जानें कब होगी डिलीवरी

टीएमसी सांसद के खिलाफ मुख्यमंत्री के निर्देश पर एमपी में केस दर्ज

पढ़ें :- कांग्रेस और इनेलो को वोट बैंक की चिंता है, हिंदुओं की चिंता नहीं : सीएम योगी

इस बीच, मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार के निर्देश पर सांसद मोइत्रा के खिलाफ भोपाल में एफआईआर दर्ज की गई है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि महुआ मोइत्रा के बयान से हिंदू धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है, हिंदू देवी देवताओं का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मोइत्रा के खिलाफ आईपीसी की धारा 295 A के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Advertisement