Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Kali Haldi Ke Totke For Money : काली हल्दी जीवन में चमक बिखेर देती है, ऐसे करें उपाय

Kali Haldi Ke Totke For Money : काली हल्दी जीवन में चमक बिखेर देती है, ऐसे करें उपाय

By अनूप कुमार 
Updated Date

Kali Haldi Ke Totke For Money : धर्म शास्त्रों में हल्दी को बहुत ही शुभ माना जाता है। सनातन धर्म में प्रत्येक शुभ कार्यों में हल्दी को भगवान अर्पित किया जाता है। हल्दी का जितना उपयोग धार्मिक कार्यों में किया जाता है उतना ही उपयोग सेहत को चमकाने के लिए किया जाता है। ज्योत‌िषशास्‍त्र में सुख-समृद्धि में वृद्धि कारक माना गया है। धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, ज्योत‌िषशास्‍त्र में सुख-समृद्धि में उन्नति का कारक माना गया है। काली हल्दी को लेकर ऐसे ही ज्योतिष में कुछ  उपाय बताए गए हैं। मान्यता है कि इसका पालन करने से व्यक्ति के जीवन में धन की कमी नहीं होती।

पढ़ें :- Astro Tips For Money :  रुका हुआ पैसा वापस पाने के लिए करें ये उपाय , फंसा हुआ पैसा वापस मिल जाता है

1.सेव‍िंग नहीं हो रही है तो इस समस्या से निजात पाने के लिए काली हल्दी का उपाय करें। यह व्यक्ति को अपार धन दिलाने में मदद करता है।

2.ज्‍योतिष शास्‍त्र के अनुसार अगर आप अपार धन प्राप्त करना चाहते हैं। तो इसके लिए दीपावली के दिन पीले वस्त्रों में काली हल्दी के साथ एक चांदी का सिक्का रखें। इसके बाद इसे धन रखने के स्थान पर रख दें। मान्‍यता है कि ऐसा करने से जातक पर वर्ष भर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।

3.गुरु पुष्य नक्षत्र में काली हल्दी को सिंदूर में रखकर किसी लाल रंग के कपड़े में लपेट लें। इसके बाद इस कपड़े में कुछ सिक्के रखें। और फिर धूप-दीप दिखाकर इसे तिजोरी या फिर जहां आप धन रखते हैं वहां पर रख दें। ऐसा करने से धन में वृद्धि होती है।

पढ़ें :- Astro Tips for Money : कच्ची हल्दी की जड़ घर में खुशहाली की चाबी है , नये आर्थिक स्रोत बनने लगेंगे
Advertisement