Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. कामिका एकादशी 2021: 4 अगस्त , बुधवार को है कामिका एकादशी, विशेष शुभ मुहूर्त का संयोग है इस दिन

कामिका एकादशी 2021: 4 अगस्त , बुधवार को है कामिका एकादशी, विशेष शुभ मुहूर्त का संयोग है इस दिन

By अनूप कुमार 
Updated Date

कामिका एकादशी: भगवान महादेव का पवित्र महीना सावन चल रहा है। इस माह में पड़ने वाले सभी व्रत एवं त्योहारों का बहुत ही अधिक महत्व है। हर माह की तरह सावन मास में भी दो एकादशी पड़ती हैं। पहली कृष्ण पक्ष और दूसरी शुक्ल पक्ष में। सावन मास में पड़ने वाली पहली एकादशी को कामिका एकादशी कहा जाता है।

पढ़ें :- Kharmas 2024 : साल 2024 का आखिरी खरमास इस तारीख से हो जाएगा शुरू,  नहीं करना चाहिए मांगलिक कार्य

हिंदू पंचांग के अनुसार, श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि 03 अगस्त, दिन मंगलवार को दोपहर 12.59 मिनट से प्रारंभ होकर उसका समापन 4 अगस्त, बुधवार को दोपहर 3.17 मिनट पर होगा। उदया तिथि के अनुसार, इस वर्ष कामिका एकादशी व्रत 4 अगस्त 2021 को रखा जाएगा।

कामिका एकादशी के दिन सुबह 05 बजकर 44 मिनट से अगले दिन 05 अगस्त की सुबह 04 बजकर 25 मिनट तक सर्वार्थ सिद्धि योग रहेगा। इस साल कामिका एकादशी व्रत में सर्वार्थ सिद्धि योग में रखा जाएगा।

कामिका एकादशी व्रत का पारण 05 अगस्त, गुरुवार के दिन किया जाएगा। व्रत का पारण सुबह 05.45 मिनट से सुबह 08.26 मिनट के बीच कभी भी कर सकते हैं। द्वादशी तिथि का समापन शाम को 05.09 मिनट पर होगा।

धार्मिक मान्यता के अनुसार, कामिका एकादशी के दिन व्रत नियमों का पालन और विधि विधान से पूजा-अर्चना करने वाले भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। इसके साथ ही उन्हें पापों से मुक्ति मिल जाती है।

पढ़ें :- 24 नवम्बर 2024 का राशिफल: रविवार के दिन इन राशियों के बनेंगे बिगड़े हुए काम
Advertisement