Kamran Akmal Apologized: पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) और सिख समुदाय (Sikh community) के लिए दिए विवादास्पद बयान के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है। अकमल ने कहा कि वह दुनिया भर के सिखों का अत्यंत सम्मान करते हैं और उनका इरादा कभी किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था। पाकिस्तानी क्रिकेटर के बयान पर काफी बवाल मचा था।
पढ़ें :- ICC T20I Ranking Update: गेंदबाजी में अर्शदीप ने लगाई लंबी छलांग, ऑलराउंडर्स में हार्दिक का जलवा; जानें ताजा रैंकिंग का हाल
दरअसल, पाकिस्तान के एक टीवी चैनल पर बतौर पेनलिस्ट शामिल पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की थी। अकमल ने कहा था- ‘कुछ भी हो सकता है। 12 बज गए हैं।’ अकमल के इस बयान का वीडियो रिपोस्ट करते हुए भारत के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने जमकर खरी-खोटी सुनाई थी। हरभजन सिंह ने लिखा, ‘लख दी लानत कामरान अकमल.. मुंह खोलने से पहले तुम्हें सिख का इतिहास पता होना चाहिए। हम सिख ने तुम्हारी मां बहनों को घुसपैठियों से बचाया, उस वक़्त 12 बज रहे थे। तुम्हें शर्म आनी चाहिए। थोड़ा आभार करो कामरान अकमल।’
Lakh di laanat tere Kamraan Akhmal.. You should know the history of sikhs before u open ur filthy mouth. We Sikhs saved ur mothers and sisters when they were abducted by invaders, the time invariably was 12 o’clock . Shame on you guys.. Have some Gratitude @KamiAkmal23
https://t.co/5gim7hOb6f — Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) June 10, 2024
पढ़ें :- हार करीब देखकर बौखलाए पाकिस्तानी, बीच मैदान पर भारत के खिलाड़ियों से की भिड़ने की कोशिश
हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) की ओर से आड़े हाथों लिए जाने के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है। अकमल ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा, ‘मुझे अपनी हालिया टिप्पणियों पर गहरा खेद है और मैं ईमानदारी से हरभजन सिंह और सिख समुदाय से माफी मांगता हूं। मेरे शब्द अनुचित और अपमानजनक थे। मैं दुनिया भर के सिखों का अत्यंत सम्मान करता हूं और मेरा इरादा कभी किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था। मैं सचमुच क्षमा चाहता हूं। #सम्मान #माफी।’
I deeply regret my recent comments and sincerely apologize to @harbhajan_singh and the Sikh community. My words were inappropriate and disrespectful. I have the utmost respect for Sikhs all over the world and never intended to hurt anyone. I am truly sorry. #Respect #Apology
— Kamran Akmal (@KamiAkmal23) June 10, 2024
बता दें कि रविवार को न्यूयॉर्क में खेले गए लो-स्कोरिंग मैच में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 6 रन से जीत दर्ज की थी। इस मैच की दूसरी पारी के आखिरी ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 18 रनों की दरकरार थी। लेकिन भारतीय पेसर अर्शदीप सिंह ने आखिरी ओवर में सिर्फ 11 रन देकर अपनी टीम को 6 रन से जीत दिलाई थी। जिसके बाद पाकिस्तान का सुपर-8 में पहुंचना मुश्किल हो गया है।