Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Kamran Akmal Apologized: सिख समुदाय पर विवादित टिप्पणी को लेकर कामरान अकमल ने मांगी माफी, कहा- मेरा इरादा किसी को…

Kamran Akmal Apologized: सिख समुदाय पर विवादित टिप्पणी को लेकर कामरान अकमल ने मांगी माफी, कहा- मेरा इरादा किसी को…

By Abhimanyu 
Updated Date

Kamran Akmal Apologized: पाकिस्‍तान के पूर्व विकेटकीपर बल्‍लेबाज कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) और सिख समुदाय (Sikh community) के लिए दिए विवादास्‍पद बयान के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है। अकमल ने कहा कि वह दुनिया भर के सिखों का अत्यंत सम्मान करते हैं और उनका इरादा कभी किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था। पाकिस्तानी क्रिकेटर के बयान पर काफी बवाल मचा था।

पढ़ें :- IPL ऑक्शन में प्रशांत वीर ने 30 लाख से 14.20 करोड़ तक पहुंकर मचाया तहलका, रचा इतिहास

दरअसल, पाकिस्‍तान के एक टीवी चैनल पर बतौर पेनलिस्‍ट शामिल पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को लेकर अपमानजनक टिप्‍पणी की थी। अकमल ने कहा था- ‘कुछ भी हो सकता है। 12 बज गए हैं।’ अकमल के इस बयान का वीडियो रिपोस्‍ट करते हुए भारत के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने जमकर खरी-खोटी सुनाई थी। हरभजन सिंह ने लिखा, ‘लख दी लानत कामरान अकमल.. मुंह खोलने से पहले तुम्हें सिख का इतिहास पता होना चाहिए। हम सिख ने तुम्हारी मां बहनों को घुसपैठियों से बचाया, उस वक़्त 12 बज रहे थे। तुम्हें शर्म आनी चाहिए। थोड़ा आभार करो कामरान अकमल।’

पढ़ें :- अंडर-19 एशिया कप में भारत की लगातार तीसरी जीत, मलेशिया को 315 रनों से रौंदा

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) की ओर से आड़े हाथों लिए जाने के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है। अकमल ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा, ‘मुझे अपनी हालिया टिप्पणियों पर गहरा खेद है और मैं ईमानदारी से हरभजन सिंह और सिख समुदाय से माफी मांगता हूं। मेरे शब्द अनुचित और अपमानजनक थे। मैं दुनिया भर के सिखों का अत्यंत सम्मान करता हूं और मेरा इरादा कभी किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था। मैं सचमुच क्षमा चाहता हूं। #सम्मान #माफी।’

बता दें कि रविवार को न्यूयॉर्क में खेले गए लो-स्कोरिंग मैच में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 6 रन से जीत दर्ज की थी। इस मैच की दूसरी पारी के आखिरी ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 18 रनों की दरकरार थी। लेकिन भारतीय पेसर अर्शदीप सिंह ने आखिरी ओवर में सिर्फ 11 रन देकर अपनी टीम को 6 रन से जीत दिलाई थी। जिसके बाद पाकिस्तान का सुपर-8 में पहुंचना मुश्किल हो गया है।

पढ़ें :- KKR की एक और बड़ी बोली, बेबी मलिंगा 'मथीशा पथिराना' को खरीदा
Advertisement