Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. TMC पर कंगना रनौत ने लगाया बड़ा आरोप, तस्वीरे शेयर कर बोली- टीएमसी के गुंडों ने भाजपा…

TMC पर कंगना रनौत ने लगाया बड़ा आरोप, तस्वीरे शेयर कर बोली- टीएमसी के गुंडों ने भाजपा…

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर अपने सोशल मीडिया पोस्ट और ट्वीट को लेकर विवादों में रहती हैं। कंगना सामाजिक और राजनीतिक हर एक मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखती नजर आती हैं। ऐसे में हाल ही में पश्चिम बंगाल में एक बार फिर से ममता बेनर्जी की सरकार बनी है। जिसके बाद से कंगना टीएमसी के खिलाफ कई तरह के ट्वीट कर रही हैं।

पढ़ें :- प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट कोहली, पत्नी अनुष्का और बच्चों साथ आये नजर

कंगना अक्सर सोशल मीडिया पर बीजेपी और पीएम के सपोर्ट में नजर आती हैं। ऐसे में अब पश्चिम बंगाल में जिस तरह से हिंसा हो रही है उस पर कंगना ने टीएमसी पर निशाना साधा है। कंगना ने हाल ही में एक चौंका देने वाला ट्वीट किया है।

कंगना का बड़ा आरोप

कंगना रनौत ने हाल ही में ट्वीट करके टीएमसी पर बड़ा आरोप लगाया है, एक्ट्रेस ने बीजेपी कार्यकर्ता के साथ हुए रेप की बात कही है। एक्ट्रेस का कहना है कि टीएमसी के गुंडों ने भाजपा कार्यकर्ता से गैंगरेप किया है।

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1389436141061820416?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1389436141061820416%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fpublish.twitter.com%2F%3Fquery%3Dhttps3A2F2Ftwitter.com2FKanganaTeam2Fstatus2F1389436141061820416widget%3DTweet

इंदिरा गांधी ने 39 बार आपातकाल लगाया और उसने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय मीडिया भारत को इस बात की परवाह नहीं है कि आप क्या सोचते हैं, यह गवार खून प्यासे राष्ट्र प्रेम मोदी जी की भाषा नहीं जानता, उन्हें डंडा चाहिए। कंगना ने अपने इस ट्वीट के साथ ही एक महिला की अस्थ व्यस्थ स्थिति में एक फोटो भी शेयर की है।

पढ़ें :- Sonal Chauhan ने ग्लैमरस अवतार में फैंस के उड़ाए होश, देखें तस्वीरें

हालांकि महिला का चेहरा फोटो में नहीं दिख रहा है. लेकिन इस ट्वीट से कंगना के जरिए टीएमसी पर बहुत ही बड़ा आरोप लगाया है. इस ट्वीट के बाद से फैंस इस पर तरह तरह से प्रतिक्रियाएं भी पेश कर रहे हैं

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1389416195334414340?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1389416195334414340%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fpublish.twitter.com%2F%3Fquery%3Dhttps3A2F2Ftwitter.com2FKanganaTeam2Fstatus2F1389416195334414340widget%3DTweet

हाल ही में कंगना रनौत ने ट्वीट करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना विराट रूप दिखाने को कहा है। एक्ट्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि बीजेपी ने असम और पुडुचेरी जीता, लेकिन कोई हिंसा की सूचना नहीं मिली है, टीएमसी ने पश्चिम बंगाल में जीती, सैकड़ों हत्याए और बंगाल में हिसा हो रही है, लेकिन फिर भी मोदी फासीवादी हैं और ममता एक धर्मनिरपेक्ष नेता हैं अब बहुत हो गया है।

आपको बता दें कि भले एक बार फिर से राज्य में ममता सरकार एक बार फिर से बनी हो। लेकिन बीजेपी ने 3 से 80 सीटों का सफर तय किया है। इसके साथ ही पुडुचेरी और असम में बीजेपी ने अपना परचम लहराया है।

पढ़ें :- Monalisa Hot Pic: मोनालिसा ने ब्लैक आउटफिट में शेयर की बेहद हॉट पिक, भड़के ट्रोलर्स ने सुनाई खरी खोटी
Advertisement