Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Paris Olympics में बॉक्सिंग मैच को लेकर कंगना रनौत ने की बयान बाजी, कहा- मेरे कई दोस्त समलैंगिक …

Paris Olympics में बॉक्सिंग मैच को लेकर कंगना रनौत ने की बयान बाजी, कहा- मेरे कई दोस्त समलैंगिक …

By आराधना शर्मा 
Updated Date

एंटरटेनमेंट : फिलहाल सभी की निगाहें 2024 पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) पर हैं, जो फ्रांस में होगा। पूरा देश इस भारतीय एथलीट (Indian Athletes) की जीत का जश्न मना रहा है. वहीं , कुछ कारणों से पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) को लेकर विवाद भी हुआ था।

पढ़ें :- प्रेयर मीट में धर्मेंद्र के अधूरे सपने का जिक्र कर हुईं भावुक हेमा मालिनी, दोनों बेटियां भी थीं मौजूद

पिछले गुरुवार को इटालियन एंजेला कैरिनी (Italian Angela Carini) और अल्जीरियाई ईमान खलीफा (Algerian Iman Khalifa) के बीच बॉक्सिंग मैच हुआ, जिसमें इमान खलीफ ने अपनी प्रतिद्वंदी एंजेला को महज 46 सेकेंड में हरा दिया. यह सिर्फ ईमान खलीफा नहीं था जिसने अपने प्रतिद्वंद्वी की नाक तोड़ी।

हाल ही में एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने कहा था कि यह गेम अनुचित है और महिलाओं को पुरुषों से प्रतिस्पर्धा करनी पड़ती है। आइए जानते हैं क्या है ये पूरा मामला- कंगना रनौत ने अपनी इंस्टास्टोरी पर एक लंबी पोस्ट में खुलकर सारी बातें शेयर कीं।

उन्होंने बॉक्सिंग रिंग में दोनों फाइटर्स की फोटो शेयर करते हुए लिखा: कंगना रनौत भी यहां असहज महसूस कर रही थीं और एक अन्य पोस्ट में उन्होंने समलैंगिकता को लेकर एक लंबी पोस्ट लिखी और कहा कि उनके कई दोस्त हैं जो समलैंगिक हैं. समलैंगिक (समलैंगिक) संबंधों में, एक साथी पुरुष की भूमिका निभाता है और दूसरा महिला की भूमिका निभाता है।

पढ़ें :- DGCA Action : IndiGo के चार फ्लाइट इंस्पेक्टर निलंबित, एक दिन पहले CEO एल्बर्स की हुई थी पेशी, जानिए पूरा मामला

Advertisement