Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. गैलरी
  3. थलाइवी के ट्रेलर लॉन्च पर कांजीवरम साड़ी में दिखी Kangana Ranaut, तस्वीरों ने लूटा लाखों का दिल

थलाइवी के ट्रेलर लॉन्च पर कांजीवरम साड़ी में दिखी Kangana Ranaut, तस्वीरों ने लूटा लाखों का दिल

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बेबाक बयानो के चलते अक्सर सुर्खियों मे बनी रहतीं हैं लेकिन हाल ही मे फिल्म थलाइवी के ट्रेलर में दमदार डायलोग बोलती नजर आई जिसमे उन्होने कहा था।

पढ़ें :- Priyanka Chopra ने लॉस एंजिल्स के जंगल में लगी आग का शेयर किया वीडियो, बोलीं- 'उम्मीद है हम सब आज रात सुरक्षित रहें'

इतिहास में ये बात देख सकते है। रावण ने सीता का अनादर किया तथा कौरवों ने द्रौपदी की, मैं स्वयं को देवी नहीं बता रही हूं किन्तु मैंने भी देवी हूं मैं हमेशा अपने लिए बोली हूं मैंने किसी को हॉर्म नहीं किया है मैंने सिर्फ स्वयं को सुरक्षित किया।

दरअसल, कंगना कल अपनी फिल्म थलाइवी के ट्रेलर लॉन्च पर वो साड़ी पहनकर ही पहुंचीं।  कंगना इस मौके पर इतनी खूबसूरत लग रही थीं कि लोग उनपर से नज़रें नहीं हटा पा रहे थे। ट्रेलर लॉन्च पर कंगना रनौत की एंट्री विटेंज कार में हुई। वो लोगों को नमस्ते करती हुईं वहां पहुंचीं।

कंगना रनौत

ट्रेलर लॉन्च के इस खास मौके पर कंगना ने कांजीवरम सिल्क साड़ी पहनी। वैसे तो कंगना खुले बालों में रहती हैं लेकिन कल कंगना ने बालों का जुड़ा बनाया और उसमें गजरा लगाए दिखीं। माथे पर लाल बिंदी कंगना की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा था।

पढ़ें :- लॉस एंजिल्स में लगी आग में फंसीं नोरा फतेही, बोलीं- हमें 5 मिनट पहले ही घर छोड़ने का मिला नोटिस

कंगना का कल 34वां बर्थडे भी था ऐसे में उनके फैंस इस लुक के दीवाने हो गए। कंगना ने मु्स्कुराते हुए यहां पैपराजी को पोज भी दिया। ट्रेलर लॉन्च के दौरा्न कंगना इतनी सहज और सुंदर दिखींं कि जिसने भी देखा उनका कायल हो गया।

बता दें कि कंगना की ये फिल्म 23 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ये फिल्म थलाइवी तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रह चुकी जयललिता पर बनी है। कंगना ट्रेलर लॉन्च के दौरान बातचीत में मशगूल भी दिखीं। फैंस को कंगना की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।

Advertisement