Bollywood news: अपनी बेबाक अदाओं और बेबाक बयानो से अक्सर सुर्खियों में बनी रहने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। कंगना इन दिनो अपनी फिल्म धाकड़ की शूटिंग में बीजी हैं। लेकिन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) सोशल मीडया के जरिये अपने फैंस संग खास अंदाज में जुड़ी हुई है। पोस्ट और फोटो शेयर कर हलचल मचा रही हैं।
पढ़ें :- प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट कोहली, पत्नी अनुष्का और बच्चों साथ आये नजर
आपको बता दें कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपनी नई फोटोज शेयर कर कंगना ने फैंस का दिल लूट लिया है। कंगना रनौत ने ग्रीन कलर की ड्रेस में अपने घुंघराले बालों वाले लुक को शेयर किया है। कंगना इन फोटोज में बेहद ही गॉर्जियस लग रहीं हैं।
Kangana Ranaut in Budapest today
pic.twitter.com/qX1QQhvzo1 — Kangana Ranaut Daily (@KanganaDaily) July 30, 2021
पढ़ें :- Sonal Chauhan ने ग्लैमरस अवतार में फैंस के उड़ाए होश, देखें तस्वीरें
कंगना ने ये तस्वीरें अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर करने के साथ गालिब की चंद लाइनें कैप्शन में लिखी हैं। कंगना रनौत ने लिखा- ‘निकलना खुद से आदम का सुनते आए हैं लेकिन, बहुत बेआबरू होकर तेरे कूचे से हम निकले-गालिब’। शेयर किए फोटो में कंगना की उदासी दिख रही हैं, और गालिब की शायरी भी कुछ इस तरफ ही इशारा कर रही हैं।
Kangana Ranaut with Divya Dutta and team #Dhaakad at dinner tonight#KanganaRanaut #DivyaDutta pic.twitter.com/MuCEd7iAg3
— Kangana Ranaut Daily (@KanganaDaily) July 31, 2021
आगे कंगना लिखती हैं। ‘निकलना खुद से आदम का सुनते आए हैं लेकिन, बहुत बेआबरू होकर तेरे कूचे से हम निकले-गालिब’। शेयर किए फोटो में कंगना की उदासी दिख रही हैं, और गालिब की शायरी भी कुछ इस तरफ ही इशारा कर रही हैं।
पढ़ें :- Monalisa Hot Pic: मोनालिसा ने ब्लैक आउटफिट में शेयर की बेहद हॉट पिक, भड़के ट्रोलर्स ने सुनाई खरी खोटी
Kangana Ranaut celebrating the last day on set for Divya Dutta with team #Dhaakad in Budapest tonight#KanganaRanaut #DivyaDutta pic.twitter.com/GctyZby6Bs
— Kangana Ranaut Daily (@KanganaDaily) July 31, 2021