बेंगलुरु: फेमस एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने पिछले साल आत्महत्या (suicide) कर ली थी। उनकी मौत की खबर के बाद हर किसी को एक गहरा सदमा लगा। यहां तक आज भी उन्हे भूल पाना सभी के लिए बेहद मुश्किल है। वहीं एक बार फिर फिल्म और टीवी इंडस्ट्री से एक खबर सामने आ रही है। दरअसल, आज कन्नड़ टीवी (kannada tv) की मशहूर एक्ट्रेस सौजन्या (Actress Sowjanya) ने आत्महत्या (suicide) कर ली है।
पढ़ें :- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम घोषित; जानें- किन खिलाड़ियों को मिला मौका
आपको बता दें, सौजन्या (Actress Sowjanya) का शव बेंगलुरु के दक्षिणी जिले में कुंबलगोडु के एक अपार्टमेंट (Apartment in Kumbalgodu) में फांसी के फंदे (Hanging noose) से लटका हुआ मिला। उनके घर से एक सुसाइड नोट (Suicide note) भी बरामद हुआ है। हालांकि, उन्होंने ये कदम क्यों उठाया, इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली।
अपार्टमेंट में रहतीं थी अकेली
खबरों के अनुसार पुलिस ने बताया है कि सौजन्या (Sowjanya) दक्षिणी जिले में कुंबलगोडु (Kumbalgodu) के एक अपार्टमेंट में अकेली रहती थीं। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। जब उसे तोड़ा गया तो अंदर एक्ट्रेस की लाश फंदे से झूल (corpse hanging from the noose) रही थी। सौजन्या के पैरों पर टैटू के निशान से उनकी पहचान की गई।
सौजन्या ने सुसाइड नोट (Suicide note) में अपनी मौत के लिए किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया है। सौजन्या ने अपने सुसाइड नोट में परिवार से माफी मांगी है। उन्होंने यह सुसाइड नोट 27 सितंबर को लिखा था।