Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Kannauj News-खाकी हुई दागदार : चौकी प्रभारी ने जांच के सिलसिले में महिला को सरकारी आवास पर बुलाकर किया रेप, आरोपी जेल भेजा गया

Kannauj News-खाकी हुई दागदार : चौकी प्रभारी ने जांच के सिलसिले में महिला को सरकारी आवास पर बुलाकर किया रेप, आरोपी जेल भेजा गया

By संतोष सिंह 
Updated Date

कन्नौज । यूपी के कन्नौज जिले (Kannauj District) में एक बार फिर खाकीवर्दी (Khakivardi) का शर्मनाक करतूत (Shameful Act) उजागर (Exposed) हुई है। जहां बेटी के लिए इंसाफ मांग रही महिला के साथ ही चौकी इंचार्ज (Outpost Incharge) ने अपने सराकरी आवास पर बलात्कार किये जाने की खबर आई है। इसके बाद आरोपी पुलिसकर्मी को जेल भेज दिया गया है।

पढ़ें :- CM एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को सौंपा इस्तीफा; अपने समर्थकों से की ये बड़ी अपील

पीड़िता ने अपनी शिकायत में एसपी (SP) को बताया कि चौकी इंचार्ज (Outpost Incharge) ने जांच के बहाने अपने सरकारी आवास पर बुलाया था। उसके बाद फिर उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया। एसपी (SP) ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चौकी इंचार्ज पर रिपोर्ट दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी अनूप कुमार मौर्य (Anoop Kumar Maurya) हाल ही में इंस्पेक्टर पद पर प्रमोट हुआ था ।

जानकारी के मुताबिक पीड़ित महिला की बेटी का किसी युवक के साथ प्रेम संबध था और दोनों घर से भाग गए थे। महिला इस मामले की शिकायत लेकर थाने गई थी। साथ ही उसने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के लिए 26 अगस्त को एसपी (SP) को प्रार्थना पत्र भी दिया था। इस मामले की जांच कन्नौज सदर कोतवाली क्षेत्र (Kannauj Sadar Kotwali Area) में मौजूद हाजी शरीफ के चौकी प्रभारी (Outpost in-charge of Haji Sharif) अनूप कुमार मौर्य (Anoop Kumar Maurya) कर रहे थे। अपनी बेटी के केस को लेकर महिला चौकी प्रभारी के बराबर संपर्क में थी।

पीड़िता का आरोप है कि जांच के सिलसिले में चौकी प्रभारी अनूप कुमार मौर्य (Anoop Kumar Maurya) ने महिला को अपने सरकारी आवास पर बुलाया और जबरन उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद पीड़िता ने थाने में मामला दर्ज कराया।  मामले की गंभीरता को देख एसपी (SP) ने सीओ सिटी (CO City) को शिव प्रताप सिंह (Shiv Pratap Singh) को मामले की जांच सौंपी। सीओ को जांच में रेप के सबूत मिले हैं। इसके बाद सोमवार को रिपोर्ट दर्ज कर इंस्पेक्टर अनूप कुमार मौर्य (Anoop Kumar Maurya)  को जेल भेज दिया गया है।

पढ़ें :- बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री का संभल की घटना पर विवादित बयान; बोले- 20 फीसदी हैं तो पत्थरबाजी, 50 हुए तो बेटियां उठा ले जाएंगे
Advertisement