Kanpur Crime News: यूपी के कानपुर में बैंक को लूटने की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया हैं। यहां पर घाटमपुर के पतारा में एक शख्स ने चाकू और तमंचे के बल पर बैंक लूटना चाहा। इस दौरान आरोपी ने चाकू से हमला कर बैंक गार्ड, मैनेजर और कैशियर को घायल कर दिया।
पढ़ें :- IND vs NZ 1st T20I Live Streaming : आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20आई सीरीज का होगा आगाज, जानें- कब, कहां देख पाएंगे पहला मैच लाइव
जानकारी के अनुसार, यह घटना पतारा स्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया की शाखा है, जहां सुबह करीब साढ़े दस बजे एक शख्स तमंचा और चाकू लेकर पहुंचा था। आरोपी नशे में था और गार्ड ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद मौके पर पहुंचे मैनेजर और कैशियर पर भी आरोपी ने हमला बोल दिया। इस दौरान धक्का-मुक्की के बाद हमलावर नशे की हालत में होने की वजह से बेहोश होकर मौके पर ही गिर पड़ा।
मौका पाकर बैंक के कर्मियों ने हमलवार को बांधा दिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी। हमलावर की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। घायल मैनेजर और सिक्योरिटी गार्ड को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि संदिग्ध युवक भी गंभीर रूप से घायल हुआ है।