Kanpur Dehat News: कानपुर देहात के मैथा तहसील की मड़ौली पंचायत के चाहला गांव में एक दर्दनाक घटना हुई। पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के सामने ही झोपड़ी के अंदर मां-बेटी जिंदा जल गई। इस घटना के बाद लोगों ने कार्रवाई की मांग की। इस मामले में एसडीएम, एसओ समेत दर्जनों पर एफआईआर दर्ज की गयी है।
पढ़ें :- महाकुंभ-2025 की तैयारियों पर अखिलेश यादव ने उठाया सवाल, कहा-भाजपावाले तो कहीं खाने-कमाने या चुनाव के जोड़-जुगाड़ में लगे होंगे
इसके साथ ही जेसीबी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और एसडीएम ज्ञानेश्वर प्रसाद और लेखपाल अशोक सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। बता दें कि, यहां ग्राम समाज की जमीन से कब्जा हटाने पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के सामने ही झोपड़ी के अंदर मां-बेटी जिंदा जल गई।
बुलडोजर से झोपड़ी को हटाया जा रहा था तभी झोपड़ी में आग लग गई, जिसके कारण मां—बेटी की जिंदा जलकर उसमें मौत हो गयी। मां-बेटी की मौत से आक्रोशित लोगों ने हंगामा करते हुए लेखपाल पर हमला बोल दिया। भीड़ का गुस्सा देख टीम के लोग अपने वाहनों मौके पर छोड़कर भाग गए। इ
स्थानीय लोगों ने जमकर किया विरोध
इस घटना के बाद मंगलवार को स्थानीय लोगों ने घटना के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। परिवारीजनों और ग्रामीणों ने पांच करोड़ मुआवजे, सरकारी नौकरी और जमीन के पट्टे की मांग को लेकर शव को उठाने नहीं दिया। उधर, दूसरे पक्ष के लोग गांव से भागे हुए हैं।