Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Kanpur Dehat News: जो दोषी होगा बख़्शा नहीं जाएगा, डिप्टी सीएम बोले-UP सरकार पीड़ितों के साथ खड़ी

Kanpur Dehat News: जो दोषी होगा बख़्शा नहीं जाएगा, डिप्टी सीएम बोले-UP सरकार पीड़ितों के साथ खड़ी

By शिव मौर्या 
Updated Date

Kanpur Dehat News: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना हुई है। ये घटना कानपुर देहात के मैथा तहसील की मड़ौली पंचायत के चाहला गांव में हुई। दरअसल, ग्राम समाज की जमीन से कब्जा हटाने पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अफसरों की टीम पर मां-बेटी की हत्या का दाग लग गया। घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें मां-बेटी चिल्लाते हुए दिखाई दे रही हैं। वह कह रही है कि इन लोगों ने आग लगा दी।

पढ़ें :- भाजपा का गांव चलो अभियान: प्रियंका मौर्य ने चौपाल लगाकर स्थानीय लोगों से किया संवाद, जनकल्याणरी योजनाओं के बारे में बताया

वहीं, इस घटना पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) का बयान आया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘कानपुर देहात की घटना दुखद है, प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच और दर्ज मुक़दमे की विवेचना में जो दोषी होगा बख़्शा नहीं जाएगा, सरकार की मंसा स्पष्ट है,अनाधिकृत क़ब्ज़ा है तब भी ग़रीब को वैकल्पिक व्यवस्था होने तक अधिकारी बेदख़ल न करें, परंतु भूमाफ़िया को छोड़ा नहीं जाएगा।’

पढ़ें :- 2027 में जिनकी सत्ता का सूरज अस्त होनेवाला है वो उप्र में सौर्य ऊर्जा का झूठा वादा कर रहे : अखिलेश यादव

इसके साथ ही डिप्टी सीएम बृजेश पाठक (Deputy CM Brijesh Pathak) ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘कानपुर देहात की घटना अत्यंत दुःखद है, प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच होगी और दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जायेगी। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जायेगा। यूपी सरकार पीड़ितों के साथ खड़ी है।’

पढ़ें :- मायावती की भतीजी ने पति और सास-ससुर समेत 7 लोगों पर दर्ज कराया दहेज उत्पीड़न का केस
Advertisement