Kanpur Dehat News: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना हुई है। ये घटना कानपुर देहात के मैथा तहसील की मड़ौली पंचायत के चाहला गांव में हुई। दरअसल, ग्राम समाज की जमीन से कब्जा हटाने पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अफसरों की टीम पर मां-बेटी की हत्या का दाग लग गया। घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें मां-बेटी चिल्लाते हुए दिखाई दे रही हैं। वह कह रही है कि इन लोगों ने आग लगा दी।
पढ़ें :- महाकुंभ-2025 की तैयारियों पर अखिलेश यादव ने उठाया सवाल, कहा-भाजपावाले तो कहीं खाने-कमाने या चुनाव के जोड़-जुगाड़ में लगे होंगे
कानपुर देहात की घटना दुखद है, प्रकरण की उच्च स्तरीय जाँच और दर्ज मुक़दमे की विवेचना में जो दोषी होगा बख़्शा नहीं जाएगा, सरकार की मंसा स्पष्ट है,अनाधिकृत क़ब्ज़ा है तब भी ग़रीब को वैकल्पिक व्यवस्था होने तक अधिकारी बेदख़ल न करें, परंतु भूमाफ़िया को छोड़ा नहीं जाएगा!
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) February 14, 2023
वहीं, इस घटना पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) का बयान आया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘कानपुर देहात की घटना दुखद है, प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच और दर्ज मुक़दमे की विवेचना में जो दोषी होगा बख़्शा नहीं जाएगा, सरकार की मंसा स्पष्ट है,अनाधिकृत क़ब्ज़ा है तब भी ग़रीब को वैकल्पिक व्यवस्था होने तक अधिकारी बेदख़ल न करें, परंतु भूमाफ़िया को छोड़ा नहीं जाएगा।’
पढ़ें :- चोर से कहे चोरी करो और जनता से कहे जागते रहो...मोहन भागवत के बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य का तीखा तंज
कानपुर देहात की घटना अत्यंत दुःखद है, प्रकरण की उच्च स्तरीय जाँच होगी और दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जायेगी। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जायेगा। @UPGovt पीड़ितों के साथ खड़ी है।
— Brajesh Pathak (@brajeshpathakup) February 14, 2023
इसके साथ ही डिप्टी सीएम बृजेश पाठक (Deputy CM Brijesh Pathak) ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘कानपुर देहात की घटना अत्यंत दुःखद है, प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच होगी और दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जायेगी। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जायेगा। यूपी सरकार पीड़ितों के साथ खड़ी है।’