Kanpur Violence : देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी के बावजूद कानपुर में बवाल जारी है। मिली जानकारी के अनुसार दंगाई रह-रहकर कई इलाकों में पथराव कर रहे हैं। संकरी गलियों में नारेबाजी करते हुए उपद्रवी पुलिस को निशाना बना रहे हैं। पथराव गलियों से रुक-रुककर हो रहा है। पुलिस जहां जाती है उधर पथराव थमजाता है । जिधर से हटती है उधर से पथराव शुरू हो जाता है।
पढ़ें :- यह जीत केवल भाजपा गठबंधन की नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जनता के अटूट भरोसे और विश्वास की है ऐतिहासिक जीत : केशव मौर्य
कानपुर पुलिस ने उपद्रवियों को हावी होते देख भी सख्ती शुरू कर दी है। पूरे साजो सामान के साथ गलियों में घुसकर उपद्रवियों को खदेड़ रही है। लाठीचार्ज कर हालात को नियंत्रण में लेने का प्रयास किया जा रहा है। पत्थरबाजों की धरपकड़ की जा रही है। कई राउंड हवाई फायरिंग की गई और मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
सीएम ने दिए सख्त आदेश
सूत्रों के मुताबिक कानपुर में हुए बवाल के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस अधिकारियों को जल्द हालात को काबू में करने को आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि दोषियों को किसी भी हालत में न बख्शा जाए।
पढ़ें :- धांधली से चुनाव जीतनेवाले भाजपाई आज आंख मिलाकर नहीं देख पा रहे यही इंडिया गठबंधन की सबसे बड़ी जीत: अखिलेश यादव
दर्जनभर उपद्रवी हिरासत में
पुलिस कमिश्नर के मुताबिक बवाल में अब तक दो लोग जख्मी हुए हैं। 15 उपद्रवियों को हिरासत में लिया गया है। वीडियो फुटेज के आधार पर उपद्रवियों की धरपकड़ का अभियान छेड़ा गया। यतीमखाना चौराहे पर सन्नाटा पसर गया है। गलियों में भारी पुलिस बल मौजूद है।
स्थिति संभाल रहे हैं : जिलाधिकारी नेहा शर्मा
पढ़ें :- हमारा गठबंधन महाराष्ट्र की प्रगति के लिए काम करता रहेगा...महायुति को प्रचंड बहुमत मिलने के बाद बोले पीएम मोदी
कानपुर में हुई इस घटना को लेकर कानपुर नगर की जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि वहां पथराव हुआ है। उस स्थिति को संभाल रहे हैं। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार के अनुसार, मौके पर पुलिस फोर्स पहुंच चुकी है। स्थिति नियंत्रण में कर बवाल करने वालों की धरपकड़ की जा रही है।
बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान के विरोध में शुक्रवार को बाजर बंद रखने का आह्वान किया था
बता दें कि मुस्लिम बाहुल्य आबादी वाले क्षेत्रों में बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान के विरोध में शुक्रवार को बाजर बंद रखने का आह्वान किया गया था। इस बीच पुलिस सुरक्षा के बीच जुमे की नमाज अदा की गई। इसके बाद यतीमखाना स्थित सद्भावना चौकी के पास बााजर बंद कराने को लेकर दोनों पक्ष आमने- सामने आ गए और पत्थरबाजी शुरू होई। पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ दिया। इसके बाद हालात तनावपूर्ण हो गए। लोग तंग गलियों में घुसकर पत्थरबाजी करने लगे।
कहीं आंशिक तो कहीं पूर्ण बंदी दिखाई दी
जौहर फैंस एसोसिएशन व अन्य मुस्लिम तंजीमों ने शुक्रवार को मुस्लिम समुदाय से कारोबार बंद रखने की अपील की थी। इसका व्यापक असर देखने को मिला था। सुबह से ही चमनगंज, बेगनगंज, तलाक महल, कर्नलगंज, हीरामन पुरवा, दलेल पुरवा, मेस्टन रोड, बाबू पुरवा, रावतपुर व जाजमऊ में कहीं आंशिक तो कहीं पूर्ण बंदी दिखाई दी।