Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Kanpur Violence : इंस्पेक्टर ने ​कविता से उपद्रवियों को दिया कड़ा संदेश, दिल्ली नहीं यह यूपी है,दंगा करने वाले रेले जाएंगे…

Kanpur Violence : इंस्पेक्टर ने ​कविता से उपद्रवियों को दिया कड़ा संदेश, दिल्ली नहीं यह यूपी है,दंगा करने वाले रेले जाएंगे…

By संतोष सिंह 
Updated Date

उन्नाव। उन्नाव जिले में तैनात पुलिस इंस्पेक्टर धर्मराज उपाध्याय ने बीते तीन जून कानपुर में हिंसा फैलाने वाले उपद्रवियों को अपनी कविता से कड़ा दिया है। उनकी कविता को यूपी पुलिस के ट्वीटर अकाउंट पर भी ट्वीट किया गया था। कानपुर में बीते 3 जून को हुए बवाल के बाद प्रदेश की सुदृढ़ कानून व्यवस्था कविता के जरिये इंस्पेक्टर धर्मराज उपाध्याय कुछ यूं बयान करते हैं-‘पकड़-पकड़ कर हवालात में ठेले जाएंगे, दंगा करने वाले पल भर रेले जाएंगे’. इसके बाद लिखा- ‘शेर है यह शेर…बिल्ली नहीं है, उत्तर प्रदेश है यह दिल्ली नहीं है।

पढ़ें :- Promotion of IAS officers : योगी सरकार ने 95 आईएएस अधिकारियों को दिया क्रिसमस गिफ्ट, 18 बने सचिव, पढ़िए लिस्ट

गुंडे और गुंडों के सभी झमेले जाएंगे, दंगा करने वाले पल भर रेले जाएंगे। बुरा किया तो अच्छा अब अंजाम नहीं मिलने वाला, जो बबूल बोये हो तो तुमको आम नहीं मिलने वाला। खेल जो तुमने खेला वही खेले जाएंगे, दंगा करने वाले पल भर रेले जाएंगे।’ उन्नाव में तैनात 2001 बैच के इंस्पेक्टर धर्मराज उपाध्याय एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

पढ़ें :- अब BSNL, Jio, Airtel और Vi यूजर्स को हर सप्ताह सुनने को मिलेगी नई कॉलर ट्यून,DoT ने दिया ये आदेश

इनका एक यूट्यूब चैनल भी है जो धर्मराज उपाध्याय के नाम से है। इस पर उन्हें लाखों लोग फॉलो करते हैं। बता दें कि कानपुर हिंसा मामले में अब तक पुलिस ने 40 उपद्रवियों की शिनाख्त कर चुकी है। पुलिस ने अब तक 29 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिसमें कानपुर हिंसा का मास्‍टरमाइंड जफर हयात हाशमी के अलावा जावेद अहमद खान, मोहम्‍मद राहिल और मोहम्‍मद सुफियान अहम नाम शामिल हैं।

Advertisement