मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा एक बार फिर पिता बने हैं। उनकी पत्नी गिन्नी ने इस बार बेटे को जन्म दिया है। कपिल ने ट्वीट कर खुद खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की है। कॉमेडियन ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘नमस्कार, हम आज सुबह बेटे के माता-पिता बने हैं। भगवान की कृपा से बच्चा और मां दोनों स्वस्थ हैं। आपके प्यार और आशीर्वाद के लिए शुक्रिया। आप सभी को मेरी और गिन्नी की ओर से ढेर सारा प्यार।’
पढ़ें :- Video-पिता सलीम ने बताया सलमान खान ने अब तक क्यों नहीं की शादी? बोले- वो पत्नी को घर पर...
Namaskaar
we are blessed with a Baby boy this early morning, by the grace of God Baby n Mother both r fine, thank you so much for all the love, blessings n prayers love you all ginni n kapil #gratitude — Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) February 1, 2021
वहीं, कपिल शर्मा के फैंस उनके लिए काफी खुश हैं। यही नहीं, फैंस के अलावा तमाम सेलेब्स भी उन्हें सोशल मीडिया पर ढेर से शुभकामनाएं दे रहे हैं। मालूम, हो, कपिल शर्मा के घर कुछ समय पहले ही एक नन्हीं सी परी ने जन्म लिया था। कपिल अक्सर ही सोशल मीडिया पर बेटी अनायरा की तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं।
पढ़ें :- क्या युजवेंद्र चहल को तलाक देने वाली हैं धनश्री, प्रतीक उतेकर संग तस्वीरों ने मचाया बवाल
Bcoz I need be there at home with my wife to welcome our second baby
https://t.co/wdy8Drv355 — Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) January 28, 2021
वैसे कपिल शर्मा अक्सर ही चर्चा का विषय बने रहते हैं। हाल ही में वो अपने शो को लेकर सुर्खियां बटोर रहे थे। दरअसल, उनका शो ऑफ-एयर हो गया है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस #AskKapil के तहत उनसे सवाल पूछने लगे कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है। ऐसे में कपिल शर्मा ने इसके जवाब में कहा था कि वो अपने दूसरे बच्चे के आगमन के लिए पत्नी गिन्नी के साथ रहना चाहते हैं।
Yeh lo ji
Anayra is learning how to walk https://t.co/cgGkAjiTgG pic.twitter.com/6oroONLfRl पढ़ें :- 44 साल की श्वेता तिवारी ने शेयर की बेहद हॉट तस्वीरें, हॉट पिक्चर्स ने इंटरनेट पर मचा बवाल
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) January 28, 2021
कपिल शर्मा के वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर ‘बिहाइंड द जोक्स विथ कपिल’ सीरीज को शुरू किया है। इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वो नेटफ्लिक्स पर भी दिखाई देने वाले हैं। कपिल ने खुद वीडियो के जरिए इस बात की पुष्टि की है।