लखनऊ। कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सीएम योगी (CM Yogi) सोशल मीडिया को ‘बेलगाम घोड़ा’ बताते हैं। ऐसे में उन्हे लगाम लगाने के लिए ट्रेनिंग और तैयारी करनी चाहिए।
पढ़ें :- उत्तराखंड के पौड़ी में दर्दनाक हादसा: अनियंत्रित होकर खाई में गिरी मिनी बस, चार की मौत की आशंका, सीएम ने जताया दुख
Yogi Adityanath ji
Calls social media a “ belagaam ghora “
“ train and prepare “ to rein it in , he urgedWhich state in India is a “ belagaam pradesh “ ?
Train and prepare to rein it in
पढ़ें :- घर पर बीवी को ही निहारोगे? बहस में अदार पूनावाला कूदे, बोले- मुझे देखना पसंद करती हैं मेरी पत्नी
— Kapil Sibal (@KapilSibal) August 7, 2021
ऐसे में कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने अपना भी एक सवाल उठाया। उन्होंने पूछा कि देश में कौन सा ऐसा राज्य ‘बेलगाम प्रदेश’ है? इसके लिए अपने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करें और इस पर लगाम लगाने की तैयारी करें।
मीडिया रिपोर्ट की माने तो सीएम योगी (CM Yogi) ने पार्टी कार्यकर्ताओं को चेतावनी दी है कि अगर वे सावधान नहीं हुए तो मीडिया ट्रायल का शिकार हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया का कोई माई बाप नहीं है। ऐसे में इस अनियंत्रित घोड़े का नियंत्रित करने के लिए उस तरह के प्रशिक्षण और तैयारी की जरूरत है।