Karnataka CM: कर्नाटक में कांग्रेस मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर मंथन कर रही है। डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) और सिद्धारमैया (Siddaramaiah) मुख्यमंत्री के मुख्य दावेदार माने जा रहे हैं। ऐसे में अब देखना होगा कि किसके नाम पर मुहर लगती है। हालांकि, सिद्धारमैया (Siddaramaiah) मुख्यमंत्री की रेस में आगे चल रहे हैं। इस बीच कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला का बड़ा बयान आया है।
पढ़ें :- महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस का बड़ा फैसला, नियुक्त किये पर्यवेक्षक
उन्होंने कहा कि कर्नाटक मुख्यमंत्री को लेकर जो भी निर्णय लिया जाएगा उसकी घोषणा कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun kharge) करेंगे। घोषणा जब तक नहीं होती है तब तक मुख्यमंत्री के नाम पर चल रही खबरों और अफवाहों पर ध्यान न दें। घोषणा खड़गे साहब द्वारा की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, अगले 48-72 घंटों में मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा हो जाएगी। मुख्यमंत्री के नाम पर पार्टी में लगातार आलाकमान की निगरानी में चर्चा जारी है।
राहुल गांधी से मिले दोनों नेता
मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर चल रही मंथन के बीच क पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया (Siddaramaiah) और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) ने बुधवार को राहुल गांधी से अलग-अलग मुलाकात की है। सूत्रों के मुताबिक, डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) को छह विभागों के साथ उपमुख्यमंत्री पद की पेशकश की गई है। सूत्रों ने बताया कि हालांकि इस पेशकश पर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है, लेकिन डीके ये ऑफर स्वीकार कर सकते हैं।