Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Karnataka corona:  कर्नाटक ने कोविड -19 प्रतिबंधों में दी ढील , इस दिन से रात के कर्फ्यू को हटाने का फैसला

Karnataka corona:  कर्नाटक ने कोविड -19 प्रतिबंधों में दी ढील , इस दिन से रात के कर्फ्यू को हटाने का फैसला

By अनूप कुमार 
Updated Date

Karnataka corona : दुनिया भर में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पाबंदियों का सिलसिला चल रहा है। देश के दक्षिणी राज्य कर्नाटक में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राज्य में चल रहे रात के कर्फ्यू में ढील देने का फैसला लिया गया है।  कर्नाटक सरकार ने रात के कर्फ्यू को हटाने का फैसला किया। समीक्षा बैठक के बाद जारी गाइडलाइन के मुताबिक कर्नाटक में सोमवार (31 जनवरी) से रात का कर्फ्यू नहीं रहेगा। अन्य सभी छूटें भी सोमवार से लागू होंगी। सरकारी आदेश के मुताबिक, बेंगलुरु के सभी स्कूलों को भी कोविड प्रोटोकॉल के सख्ती से पालन के साथ खोलने की अनुमति मिल गई है। स्कूलों खुलने के बाद छात्र ऑनलाइन क्लासेस ले सकेंगे।

पढ़ें :- दिल्ली विधानसभा चुनाव तारीखों का ऐलान अगले हफ्ते! जानें कब हो सकती है वोटिंग

कर्नाटक के  नए कोविड -19 दिशानिर्देश

पब, बार, रेस्तरां, अन्य खाने के स्थान और होटल 100% क्षमता के साथ फिर से खुलेंगे।
सिनेमा और मल्टीप्लेक्स 50% क्षमता के साथ फिर से खुलेंगे।
विवाह के लिए खुली जगह में 300 और बंद जगह में 200 लोगों के जमा होने की इजाजत होगी।
दफ्तरों में अब शत-प्रतिशत ऑक्यूपेंसी होगी।
धार्मिक स्थल – जो सेवाएं पहले बंद थीं, वे अब खुल सकती हैं। अधिभोग संबंधी मानदंड अधिकतम 50 प्रतिशत जारी रहेंगे।
मेले, रैलियां, धरना प्रदर्शन, विरोध प्रदर्शन, सामाजिक समारोहों और धार्मिक सभाओं पर प्रतिबंध रहेगा।

Advertisement