Karnataka Election 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा बढ़ता जा रहा है। सभी पार्टियों के द्वारा घोषणा पत्र भी जारी किया जा रहा है। कांग्रेस ने ने आज अपना घोषणापत्र जारी करके कई लोक लुभावने वादे किए हैं। कांग्रेस की ओर से पार्टी अध्यक्ष ने संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा कि नफरती संगठनों पर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सिद्धारमैया, डीके शिवकुमार समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
पढ़ें :- BJP युवाओं को नौकरी दे नहीं सकती, लेकिन परीक्षा फॉर्म पर 18 प्रतिशत GST वसूल कर उनके जख्मों पर नमक छिड़क रही : प्रियंका गांधी
नफरत को बढ़ावा देने वाले संगठन पर लगायेंगे बैन
कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में नफरत को बढ़ावा देने वाले संगठनों पर बैन लगाने की बात कही है। इसके साथ ही उन्होंने पीएफआई की तुलना बजरंग दल से करते हुए कहा कि ऐसे संगठनों पर बैन लगायेंगे, जो दुश्मनी या नफरत को बढ़ावा देते हैं। कहा कि अगर पार्टी राज्य में सत्ता में आती है, तो नफरत फैलाने वाले संगठनों पर प्रतिबंध लगाने सहित कानून के अनुसार निर्णायक कार्रवाई की जाएगी।
महिलाओं के लिए बस यात्रा फ्री
कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में महिलाओं के लिए बस यात्रा फ्री करने की घोषणा की है। घोषणापत्र में कहा गया कि शक्ति योजना के तहत नियमित KSRTC/BMTC बसों में सभी महिलाओं के लिए यात्रा मुफ्त की जाएगी। उन्होंने गृह ज्योति योजना के तहत सभी को 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा किया। वहीं, अन्ना भाग्य योजना की भी बात की। कहा गया कि इस योजना के तहत बीपीएल परिवार के प्रत्येक व्यक्ति को उसकी पसंद का 10 किलो अनाज दिया जाएगा। इसके साथ ही गुरु लक्ष्मी योजना को लेकर कहा कि परिवार की प्रत्येक महिला मुखिया को हर महीने 2,000 रुपये दिए जाएंगे।
पढ़ें :- इतिहास गवाह है कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहेब अंबेडकर जी के विचारों का विरोध किया: केशव मौर्य