Karnataka Elections 2023: बीजेपी ने शनिवार को कांग्रेस विधायक दल के नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर राज्य में विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए वरुण को चुनने पर तंज कसते हुए कहा कि सिद्धारमैया के पास खुद का कोई क्षेत्र नहीं है और वे जीत के लिए आश्वस्त हैं।
पढ़ें :- Promotion of IAS officers : योगी सरकार ने 95 आईएएस अधिकारियों को दिया क्रिसमस गिफ्ट, 18 बने सचिव, पढ़िए लिस्ट
अमित मालवीय ने ट्वीट कर लिखी यह बात
इसी के साथ ही अमित मालवीय ने ट्वीट करते हुए कहा कि कांग्रेस दावा करती है, दिन में 5 बार, कि वे अपने सीएम उम्मीदवार को छोड़कर कर्नाटक जीत रहे हैं और एकमात्र ‘जन नेता’ के पास कोई निर्वाचन क्षेत्र नहीं है जिसे वह जीतना सुनिश्चित करता है। सिद्धारमैया ने बदामी, चामुंडेश्वरी और कोलार को छोड़ दिया और अंततः अपने बेटे की सीट वरुणा से चुनाव लड़ने के लिए चुने!
Congress claims, 5 times a day, that they are winning Karnataka except their CM aspirant and the only ‘mass leader’ doesn’t have a constituency he is sure of winning.
Siddaramiah abandoned Badami, Chamundeshwari and Kolar to finally pick Varuna, his son’s seat, to contest from!
पढ़ें :- अब BSNL, Jio, Airtel और Vi यूजर्स को हर सप्ताह सुनने को मिलेगी नई कॉलर ट्यून,DoT ने दिया ये आदेश
— Amit Malviya (@amitmalviya) April 8, 2023
त्रिकोणीय मुकाब के आसार
बता दें कि इस सीट का प्रतिनिधित्व वर्तमान में उनके बेटे और मौजूदा विधायक यतींद्र कर रहे हैं। मैसूर जिले की वरुणा विधानसभा सीट राज्य की प्रमुख सीटों में से एक है। कांग्रेस विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इस सीट पर दांव लगाया है। कर्नाटक में मौजूदा भाजपा सरकार का कार्यकाल 24 मई को खत्म हो रहा है। राज्य में इस बार भी त्रिकोणीय मुकाब के आसार हैं। यह मुकाबला भाजपा, कांग्रेस और जेडीएस के बीत है।