Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Karnataka New CM: कांग्रेस ने सरकार के गठन का फॉर्मूला किया तय, मुख्यमंत्री के नाम का भी आज होगा एलान

Karnataka New CM: कांग्रेस ने सरकार के गठन का फॉर्मूला किया तय, मुख्यमंत्री के नाम का भी आज होगा एलान

By शिव मौर्या 
Updated Date

Karnataka New CM: कर्नाटक में पूर्ण बहुमत से सत्ता में वापसी करने के बाद कांग्रेस मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर मंथन कर रही है। सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार मुख्यमंत्री चेहरे के दावेदार माने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि आज कांग्रेस मुख्यमंत्री चेहरे के नाम का एलान कर सकती है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Congress President Mallikarjun Kharge) को मुख्यमंत्री के नाम का एलान करना है। सिद्धरमैया (Siddaramaiah) के बाद डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) दिल्ली पहुंच रहे हैं, जहां वो हाईकमान से मिलेंगे। वहीं, सूत्रों के हवाले से खबर है कि सिद्धारमैया (Siddaramaiah) को सीएम की कमान मिल सकती है। सिद्धारमैया (Siddaramaiah) के सीएम की रेस में आगे चलने की जानकारी सामने आ रही है।

पढ़ें :- Video-सुप्रिया श्रीनेत ने दिखाई केंद्रीय गृहमंत्री के स्पीच की Unedited कापी, कहा- ‘अमित शाह को हाथ जोड़कर..’

सरकार के गठन का फॉर्मूला तय
बता दें कि, कांग्रेस ने कर्नाटक में सरकार गठन का फॉर्मूला तय कर लिया है। अभी तक जो जानकारी सामने आ रही है उसके अनुसार सिद्धारमैया (Siddaramaiah) एक बार फिर से मुख्यमंत्री बनाए जाएंगे। डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम पद दिया जाएगा। इसके साथ ही डीके के पास राज्य में पार्टी की कमान भी होगी यानी वे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भी रहेंगे। हालांकि, मल्लिकार्जुन खरगे को इस पर फैसला लेना है।

सिद्धारमैया का दावा ज्यादा मजबूत
कांग्रेस की तरफ से आधिकारिक ऐलान किया जाना बाकी है, लेकिन लगभग ये तय हो गया है कि सिद्धारमैया (Siddaramaiah) ही राज्य के अगले सीएम बनने जा रहे हैं। डीके शिवकुमार के मुकाबले सिद्धारमैया का दावा ज्यादा मजबूत बताया जा रहा है। वह एक दिन पहले सोमवार को ही दिल्ली पहुंच चुके हैं।

Advertisement