Karnataka CM: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे आए दिन दिन बीत चुके हैं लेकिन कांग्रेस मुख्यमंत्री के नाम का एलान नहीं कर पाई है। सिद्धारमैया (Siddaramaiah) और डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) दोनों ही मुख्यमंत्री के लिए दावेदार हैं। इस बीच डीके शिवकुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की है। बताया जा रहा है कि इस मुलाकात के बाद आगे की रणनीति को लेकर चर्चा हुई है।
पढ़ें :- Manipur Violence : मल्लिकार्जुन खरगे, बोले- मोदी जी 'बीजेपी की डबल इंजन की सरकार में न मणिपुर एक है और न ही सेफ है'
वहीं, अब कांग्रेस अध्यक्ष से मिलने के लिए सिद्धारमैया (Siddaramaiah) पहुंचे हैं। इस मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री के नाम की अंतिम मुहर लगेगी। बताया जा रहा है कि, दोनों नेताओं की बात सुनने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष, संगठन केसी वेणुगोपाल और कर्नाटक जीएस रणदीप सिंह सुरजेवाला के साथ एक और दौर की बैठक करेंगे, राहुल गांधी भी इस बैठक में शामिल हो सकते हैं।
इस बैठक में दोनों नेता कांग्रेस अध्यक्ष को क्या कहेंगे, इस पर चर्चा की जाएगी और उसके बाद कोई निर्णय लिया जाएगा। बता दें कि, सिद्धारमैया को डीके शिवकुमार से ज्यादा विधायकों का समर्थन मिला है, हालांकि पार्टी अध्यक्ष के तौर पर डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) ने जमीन पर काफी मेहनत की है।