नई दिल्ली: बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय कार्तिक आर्यन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। आए दिन कुछ न कुछ अपने अकाउंट पर शेयर करते रहते हैं। अक्सर वो अपने दिलचस्प पोस्ट को लेकर सुर्ख़ियों में आते रहते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है।
पढ़ें :- प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट कोहली, पत्नी अनुष्का और बच्चों साथ आये नजर
आपको बता दें, कार्तिक आर्यन ने बड़े ही मजेदार अंदाज में उन लोगों पर चुटकी ली है जो कोरोना काल में मास्क नहीं लगाते। दरअसल कार्तिक आर्यन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में वो ब्लैक टी शर्ट और ब्लू डेनिम में नजर आ रहे हैं वहीं कार्तिक को मॉन्स्टर के मुंह में अपना चेहरा देते हुए देखा जा सकता है।
कार्तिक ने इस मजेदार पोस्ट के कैप्शन में लिखा – कोरोना उन लोगों के ऊपर आता हुआ जो मास्क नहीं लगाते। कार्तिक आर्यन का यह ट्वीट बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है और काफी फैंस इसे पसंद कर रहे है।
Corona sliding into UnMasked Faces like… pic.twitter.com/oYQaEEmA5O
— Kartik Aaryan (@TheAaryanKartik) May 2, 2021
पढ़ें :- Sonal Chauhan ने ग्लैमरस अवतार में फैंस के उड़ाए होश, देखें तस्वीरें
इससे पहले कार्तिक ने मजेदार अंदाज में लोगों से वैक्सीन पंजीकरण करने की अनुमति भी की थी। अपनी फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ का एक प्यारा सा फोटो पोस्ट कर कार्तिक ने कहा था कि जब आप 45 साल से ज्यादा हो तब भी आपको कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए 1 मई तक इंतजार करना होगा, क्योंकि आपकी बीवी ने मोहल्ले को बता दिया हैं कि आप 41 साल के हो। कोरोना वैक्सीन रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो रहा है।’कार्तिक आर्यन का यह ट्वीट बड़ी तेजी से वायरल हुआ था।