Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Katrina Kaif Karva Chauth: कटरीना ने करवाचौथ पर सासु मां का लिया आर्शीवाद, पिंक साड़ी के साथ सिंपल लुक में फैंस का लूट लिया दिल

Katrina Kaif Karva Chauth: कटरीना ने करवाचौथ पर सासु मां का लिया आर्शीवाद, पिंक साड़ी के साथ सिंपल लुक में फैंस का लूट लिया दिल

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Katrina Kaif Karva Chauth: बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ (Katrina Kaif ) ने रविवार को करवाचौथ सेलिब्रेट किया। इस दौरान कटरीना पिंक कलर की खूबसूरत साड़ी में अपनी सासू मां के पैर छूकर आर्शीवाद लेती नजर आयीं। कटरीना का आदर्श बहू के रुप में फैंस के दिल को छू लिया।

पढ़ें :- इंडस्ट्री में फैली शोक की लहर, 77 साल की उम्र में फेमस एक्टर का हुआ निधन

कटरीना कैफ (Katrina Kaif ) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने ससुराल वालों के साथ करवा चौथ मनाने की कुछ झलकियां शेयर की हैं। तस्वीरों में कटरीना और उनकी सास वीना कौशल के बीच दिल को छू लेने वाले पल हैं।

एक कैंडिड शॉट में वीना कटरीना को प्यार से आशीर्वाद देती दिख रही हैं, जबकि दूसरे मार्मिक पल में विक्की कौशल की मां कटरीना के चेहरे को प्यार से सहलाती दिख रही हैं। तस्वीरों के संग्रह में पूरे परिवार की एक ग्रुप शॉट भी शामिल है, जिसमें कटरीना अपने पति विक्की कौशल के साथ-साथ सनी, शाम कौशल और इसाबेल कैफ के साथ नजर आ रही हैं।

कटरीना पिंक साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जिसके साथ उन्होंने सिंदूर और मंगलसूत्र पहना हुआ था। उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट पर एक सरल लेकिन दिल को छू लेने वाला संदेश लिखा: “हैप्पी करवा चौथ।” तस्वीरों में कैटरीना और उनकी सास के बीच के खूबसूरत पलों को खूबसूरती से कैद किया गया है, जो उनके स्नेही रिश्ते की गहराई को दर्शाता है।

कटरीना की सिंपल लुक और खूबसूरत तस्वीरों पर फैंस जमकर तारीफें कर रहे हैं। एक फैन ने कमेंट किया है कि “विक्की कौशल सबसे भाग्यशाली व्यक्ति हैं।” दूसरे ने कहा, “उन्हें देखो… सुपर, सुपर क्यूट।” तीसरे यूजर ने लिखा, “कितनी प्यारी तस्वीरें हैं।

 

पढ़ें :- 2024 को मलाइका अरोड़ा ने बताया बेहद मुश्किल साल, लिखा स्पेशल पोस्ट
Advertisement