बॉलीवुड एक्ट्रेस कैरीना कैफ का तो हर को दीवाना है। अक्सर वो सिंपल साड़ी या फिर ड्रेस अपने फैंस के दिलों पर बिजली गिराती नजर आती हैं। इसबार कैटरीना को येलो फ्लोरल सूट में देख उनके फैंस उनकी सादगी के दीवाने हो गए है।
पढ़ें :- Black track suit और No makeup लुक में एयरपोर्ट पर बेटी आराध्या के साथ स्पॉट हुई ऐश्वर्या
कटरीना को एयरपोर्ट पर देखा गया। कैटरीन कैफ एयरपोर्ट पर बहुत ही सिंपल लुक में नजर आई।
कैटरीना की सादगी भरी यह तस्वीरें सोशल मीडिया में खूब सुर्खियां बटोर रही है। कैटरीना ने येलो कलर का फ्लोरल सलवार सूट पहना हुआ था साथ में डुपट्टा लिया हुआ था।
पढ़ें :- बॉलीवुड की 'डिंपल गर्ल' प्रीति जिंटा ने मां के जन्मदिन सेलिब्रेशन की झलकियां साझा कर लिखी दिल छू लेने वाली लाइनें
आंखों पर सनग्लास और बालों में पोनी की हुई थी। कैटरीना के इस सादगी भरे लुक के फैंस दीवाने हुए बिना नहीं रह पाए। आपको बता दें कि कैटरीना जल्द ही सलमान खान के साथ टाइगर 3 में नजर आएंगी।
टाइगर 3 दीवाली के मौके पर रिलीज होगी। कैटरीना की इस फिल्म का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है। टाइगर 3 के अलावा कैटरीना कैफ विजय सेतुपति के साथ फिल्म मैरी क्रिसमस में नजर आएंगी।