Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Kedar Jadhav Retired: ‘न आईपीएल में किसी ने खरीदा…न टीम इंडिया में मिल रही थी जगह,’ सीनियर खिलाड़ी ने लिया संन्यास

Kedar Jadhav Retired: ‘न आईपीएल में किसी ने खरीदा…न टीम इंडिया में मिल रही थी जगह,’ सीनियर खिलाड़ी ने लिया संन्यास

By Abhimanyu 
Updated Date

Kedar Jadhav Retired: भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी ऑलराउंडर केदार जाधव (Kedar Jadhav) ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान कर दिया है। जाधव लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे थे और आईपीएल की नीलामी में भी उन्हें कोई खरीदार नहीं मिल पाया था। केदार जाधव ने सोमवार को सोशल मीडिया के जरिये संन्यास की जानकारी दी है।

पढ़ें :- झारखंड में शपथ ग्रहण के बाद हेमंत सरकार का बड़ा फैसला, मैया सम्मान योजना के तहत महिलाओं को मिलेंगे 2500 रुपए

भारतीय टीम 39वर्षीय खिलाड़ी केदार जाधव (Kedar Jadhav) ने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘मेरे पूरे करियर में आपके प्यार और समर्थन के लिए आप सभी को धन्यवाद…1500 घंटों से मुझे क्रिकेट के सभी प्रारूपों से रिटायर समझें।’ बता दें कि जाधव ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू 2014 में किया था और उन्होंने 73 वनडे में 42.09 की औसत से 1389 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने दो शतक और छह अर्धशतक लगाए। इसके अलावा जाधव ने 27 विकेट भी अपने नाम किए।

पढ़ें :- प्रियंका गांधी: बलिदानी महिलाओं की 5वीं पीढ़ी, नेहरू-गांधी परिवार की महिलाओं ने भी खूब किया संघर्ष

टी20 इंटरनेशनल की बात करें तो जाधव ने नौ मैचों में 20.33 की औसत से 58 रन बनाए। आईपीएल में 93 मैचों में 22.15 की औसत से 1196 रन बनाए। उन्होंने चार अर्धशतकीय पारियां खेलीं। जाधव ने अपना आखिरी वनडे फरवरी 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था, जबकि वह अक्टूबर 2017 में टी20 इंटरनेशनल खेलते नजर आए थे।

Advertisement