kedarnath dham kapat opening date 2023 : सनातन धर्मावलंबियों के आस्था का केंद्र केदारनाथ धाम के कपाट खुलने का समय आ गया है। 25 अप्रैल से बाबा केदार के द्वार श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएंगे। इसका आधिकारिक ऐलान कर दिया गया है। पद यात्रा भी 25 अप्रैल से शुरू होगी। केदारनाथ धाम हेलीकॉप्टर से भी श्रद्धालु पहुंच सकेंगे। प्रदेश पर्यटन विभाग के मुताबिक श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हेलीकॉप्टर की बुकिंग ऑनलाइन ही होगी। इसके लिए IRCTC को अधिकृत किया गया है।
पढ़ें :- 19 नवम्बर 2024 का राशिफल: इन राशि के लोगों को मिलेगा भाग्य का साथ
उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद ने दावा किया है कि चारधाम यात्रा के लिए कुल 6.34 लाख श्रद्धालुओं ने खुद को रजिस्टर कराया है। इनमें से 2.41 लाख ने केदारनाथ धाम और 2.01 लाख ने बद्रीनाथ धाम के लिए, 95, 107 ने यमुनोत्री और 96,449 गंगोत्री धाम के लिए खुद को पंजीकृत करवाया है।