नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में बिजली संकट (Power Crisis) बना हुआ है। इस भीषण गर्मी के बीच जमकर बिजली की कटौती हो रही है। इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने गुरुवार को बड़ा एलान किया है। सीएम केजरीवाल का कहा कि अगर अब दिल्लीवासियों को बिजली की सब्सिडी (Electricity Subsidy) चाहिए तो उसके लिए मांग करनी होगी। उन्होंने कहा अब सभी को बिजली की सब्सिडी नहीं मिलेगी। केवल उन्हीं लोगों को बिजली की सब्सिडी दी जाएगी, जो उसकी मांग करेंगे।
पढ़ें :- बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार से मिले पीएम मोदी, पूछा- कैसे हो भाई, साझा किया वीडियो
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में बिजली सब्सिडी केवल 1 अक्टूबर से मांगने वालों को ही दी जाएगी। उन्होंने कहा कि लोगों को एक विकल्प दिया जाएगा कि वे इसे चाहते हैं या नहीं।