Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के चुनाव प्रचार के बीच आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच जुबानी जंग जारी है। दोनों पार्टियों के नेता एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। इस बीच आप के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को केंद्र की भाजपा सरकार पर जोरदार हमला बोला है। केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार चंद अरबपतियों के लिए सरकारी खजाने से पैसा लूट रही है।
पढ़ें :- Video : राहुल गांधी, बोले- क्या करोड़ों भारतीयों की यात्रा की रीढ़ हमारी रेलवे वाकई 21वीं सदी के लिए तैयार है?
पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा, “आज मैंने प्रधानमंत्री को एक महत्वपूर्ण मुद्दे पर पत्र लिखा है। केंद्र की भाजपा सरकार चंद अरबपतियों के लिए सरकारी खजाने से पैसा लूट रही है। दूसरी तरफ मध्यम वर्ग महंगाई और बेरोजगारी से जूझ रहा है। इसलिए प्रधानमंत्री से मेरी दो गुजारिशें हैं। अब इस देश में किसी भी अरबपति का कर्ज माफ नहीं होगा, इसके लिए कानून बनाया जाना चाहिए। यह बहुत बड़ा घोटाला है।” उन्होंने आगे कहा, “अगर अमीरों की कर्ज माफी बंद हो जाए तो आयकर और जीएसटी की दरें आधी हो सकती हैं। खाद्य पदार्थों पर जीएसटी हटाया जा सकता है।”
इस दौरान केजरीवाल ने हरियाणा सरकार पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा, “आज फिर पानी के मुद्दे पर चुनाव आयोग को पत्र लिखा है। दिल्ली जल बोर्ड के सीईओ ने कल पुष्टि की है कि दिल्ली में आने वाले पानी में अमोनिया नामक ज़हर मिला हुआ है। चुनाव आयोग ने भगवंत मान और आतिशी को आज शाम 4 बजे मिलने का समय दिया है। दोनों जाएँगे। सैनी साहब (हरियाणा के सीएम), पानी पर राजनीति मत करो। हमें डराने की कोशिश मत करो कि तुम केस कर दोगे। मैं दिल्ली के लोगों को मरने नहीं दूँगा। अपनी पार्टी से कहो कि गंदी राजनीति मत करो।”