Kerala Blast : केरल (Kerala) के एर्नाकुलम के कलामासेरी स्थित एक कन्वेंशन सेंटर (Convention Center) में जबरदस्त धमाका हुआ है। संदिग्ध आतंकवादी हमले में कम से कम 40 लोगों के घायल होने की खबर है। वहीं एक की मौत हो गई है। कथित तौर पर यहोवा साक्षी सम्मेलन के दौरान विस्फोट हुआ और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीन विस्फोट हुए हैं। धमाके के बाद मुंबई पुणे में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है।
पढ़ें :- JMM सरकार के साथ झारखंड में घुसपैठियों का भी समय समाप्त होगा : अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन (Kerala Chief Minister Pinarayi Vijayan) से बात कर कन्वेंशन सेंटर (Convention Center) में बम विस्फोट (Detonate the Bombs) के बाद राज्य की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने NIA और NSG को भी मौके पर पहुंचकर घटना की जांच करने का निर्देश दिया।
#Kerala #KeralaBlast #Kalamassery #KhaledMashal
One person was killed and over 40 have been injured in a suspected terrorist attack that took place at a convention center in Kalamassery in Ernakulam district of Kerala on Sunday morning. pic.twitter.com/ZaWYT06Dwc
— santosh singh (@SantoshGaharwar) October 29, 2023
पढ़ें :- राहुल बाबा कान खोलकर सुन लो, आप तो क्या आपकी चौथी पीढ़ी धारा 370 को वापस नहीं ला सकती : अमित शाह
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन (Kerala Chief Minister Pinarayi Vijayan) ने कहा कि स्थिति पर गंभीरता से नजर रखी जा रही है। केरल के डीजीपी और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी कलामास्सेरी में विस्फोट स्थल पर जा रहे हैं। विजयन ने कहा कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण है।
वहीं कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Congress MP Shashi Tharoor) ने केरल के एक ईसाई सम्मेलन केंद्र में रविवार सुबह एक धार्मिक सभा में विस्फोट की खबरों पर हैरानी और निराशा व्यक्त की है। घटना की निंदा करते हुए तिरुवनंतपुरम के सांसद ने कहा कि केरल को हत्या और विनाश की मानसिकता का शिकार होते देखना दुखद है। थरूर ने X पर अपने पोस्ट में कहा कि मैं सभी धार्मिक नेताओं से इस तरह की बर्बरता की निंदा करने के लिए एकजुट होने और अपने अनुयायियों को यह सिखाने का आग्रह करता हूं कि हिंसा और कुछ नहीं बल्कि और अधिक हिंसा को जन्म देती है।