केरल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को गुरुवायूर मंदिर (Guruvayur Temple ) में एक मुस्लिम महिला (Muslim Women) ने भगवान श्री कृष्ण (Bhagwan Shri Krishna) की पेंटिंग भेंट की है। उस महिला का नाम जसना सलीम है। पीएम मोदी (PM Modi) ने एक्स पर एक पोस्ट कर खुद इस बात की जानकारी दी है। पीएम मोदी (PM Modi) ने लिखा है कि गुरुवायूर में मुझे जसना सलीम (Jasna Salim) से भगवान श्री कृष्ण (Bhagwan Shri Krishna) की पेंटिंग मिली। वे भगवान श्री कृष्ण (Bhagwan Shri Krishna) की भक्ति करती हैं। यह एक परिवर्तनकारी शक्ति का एक प्रमाण है। वे कई सालों से मुख्य त्योहारों पर गुरुवायूर मंदिर में श्री कृष्ण की पेंटिंग भेंट करती हैं। उनसे लोगों को प्रेरणा मिलती है।
पढ़ें :- PM Modi Kuwait visit: PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से हुए सम्मानित
At Guruvayur, I received a Bhagwan Shri Krishna painting from Jasna Salim Ji. Her journey in Krishna Bhakti is a testament to the transformative power of devotion. She has been offering paintings of Bhagwan Shri Krishna at Guruvayur for years, including on key festivals. pic.twitter.com/pfrFcXEShX
— Narendra Modi (@narendramodi) January 18, 2024
जसना सलीम (Jasna Salim) के इंस्टाग्राम पर 87.9K फॉलोअर्स हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर भगवान श्री कृष्ण (Bhagwan Shri Krishna) की अनगिनत पेंटिंग पोस्ट की है। ये सभी पेंटिंग बहुत की मनमोहक हैं। लोगों ने उनकी पेंटिंग की काफी सराहना की है। कुल मिलाकर यह कह सकते हैं कि लोग उनकी पेंटिंग के दिवाने हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी पहचान एक कलाकार के रूप में बताई है। उन्होंने खुद को भगवान श्री कृष्ण (Bhagwan Shri Krishna) की पेंटिंग करने वाली के रूप में दर्शया है।
पढ़ें :- विश्व मानवता को बचाना है तो सनातन धर्म को सुरक्षित रखना होगा : सीएम योगी
केरल के कोझिकोड की रहने वालीं है जसना सलीम
जसना सलीम केरल के कोझिकोड की रहने वालीं हैं। वे एक मुस्लिम महिला हैं। वे भगवान श्री कृष्ण (Bhagwan Shri Krishna) की परम भक्त हैं। जसना पिछले 8-9 सालों से भगवान श्री कृष्ण की पेंटिंग कर रही हैं। वे अब सैकड़ों पेंटिंग कर चुकी हैं। देशभर से लोग उन्हें भगवान श्री कृष्ण (Bhagwan Shri Krishna) की पेंटिंग के ऑर्डर देते हैं। उन्हें केरल के अलावा कर्नाटक और तमिलनाडु से भी ऑर्डर मिलते हैं।
जसना केरल जिले के कोइलैंडी में एक रूढ़िवादी परिवार से हैं। शुरुआत में उन्हें कई रिश्तेदारों के विरोध का सामना करना पड़ा। हालांकि उन्होंने पेंटिग नहीं छोड़ी। वे शादीशुदा हैं और उनके बच्चे भी हैं। जसना के अनुसार, उन्होंने किसी रिश्तेदार की बात नहीं सुनी और अपने हुनर को जारी रखा। वे कैनवास और कांच पर भी पेंटिंग करती हैं। उनकी पेंटिग में भगवान श्री कृष्ण (Bhagwan Shri Krishna) बाल रूप में माखन खाते नजर आते हैं।
जसना ने मीडिया से कहा था कि मैं सालों से पेंटिंग कर रही हूं। मैंने पहले स्केच भी नहीं बनाया था, लेकिन अब ऐसा लगता है कि भगवान श्री कृष्ण (Bhagwan Shri Krishna) की छवि मेरे दिमाग में सालों से छपी हुई है। जसना उलायनाड श्रीकृष्ण मंदिर (Ulyanad Sri Krishna Temple) में पहली बार अपनी पेंटिंग के अनावरण में गई थीं। यह पहली बार था जब उन्होंने किसी मंदिर के अंदर मूर्ति देखी थी। तब से लेकर अब तक पेंटिंग का उनका सफर जारी है।