Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Kerala Serial Blast : कोडकारा पुलिस स्टेशन पहुंचकर कन्वेंशन सेंटर में धमाके की ली जिम्मदारी, विस्फोट में 52 लोग जख्मी

Kerala Serial Blast : कोडकारा पुलिस स्टेशन पहुंचकर कन्वेंशन सेंटर में धमाके की ली जिम्मदारी, विस्फोट में 52 लोग जख्मी

By संतोष सिंह 
Updated Date

कोच्चि। केरल (Kerala) में कोच्चि के कलामासेरी स्थित कन्वेंशन सेंटर में रविवार को हुए सीरियल ब्लास्ट (Serial Blast) के लिए जिम्मेदार होने का दावा करते हुए एक व्यक्ति ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है। एडीजीपी (कानून एवं व्यवस्था) ने बताया कि डोमिनिक मार्टिन (Dominic Martin) नाम का एक शख्स त्रिशूर के कोडकारा पुलिस स्टेशन (Kodakara police station) पहुंचा। उसने कि वह केरल में हुए सिलसिलेवार धमाकों के लिए जिम्मेदार है। वह जेहोवा का हिस्सा है। पुलिस उसके दावों की जांच कर रही है।

पढ़ें :- छत्तीसगढ़ के नारायणपुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर पर मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने 24 नक्सलियों को किया ढेर

इस बीच, केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज (Kerala Health Minister Veena George) ने कहा कि एर्नाकुलम विस्फोट में 52 लोग घायल हुए हैं। कलामासेरी के कन्वेंशन सेंटर (Convention Center) में हुए विस्फोट पर स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister) ने कहा कि 52 लोग अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं, 30 लोग भर्ती हैं, जिनमें से 18 आईसीयू में हैं और 6 गंभीर रूप से घायल हैं, उन 6 में से एक 12 साल का बच्चा है। बाकी घायल अन्य निजी अस्पतालों में हैं, मृत व्यक्ति की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।

यह विस्फोट ‘यहोवा के साक्षी’ नामक धार्मिक सभा के दौरान हुआ। इस ईसाई धार्मिक समूह की स्थापना 19वीं सदी में अमेरिका में हुई थी। राज्य पुलिस प्रमुख (DGP) शेख दरवेश साहब ने तिरुवनंतपुरम में पत्रकारों से कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार विस्फोट आईईडी के कारण हुआ। उन्होंने कहा कि हम जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज सुबह नौ बजकर 40 मिनट पर कलामासेरी में जमराह इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (Convention Center)  में धमाका हुआ जिसमें हमारी सूचना के अनुसार एक व्यक्ति की मौत हो गई है।

यह पूछे जाने पर कि क्या यह आतंकवादी हमला था। इस पर डीजीपी ने कहा कि वह इस चरण में कुछ नहीं कह सकते हैं। शीर्ष पुलिस अधिकारी ने कहा कि जांच के बाद ही मैं जानकारियों की पुष्टि कर सकता हूं। हम सभी पहलुओं से जांच कर रहे हैं। हम यह पता लगाएंगे कि इसके पीछे कौन हैं और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे।

उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने का अनुरोध किया और उनसे सोशल मीडिया पर उकसावे या घृणा वाले संदेश न फैलाने को कहा। दरवेश ने आगाह किया कि सोशल मीडिया पर उकसावे या घृणा संदेश फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पढ़ें :- कांग्रेस सरकार की बुद्धि भ्रष्ट हो गई है, सुक्खू जी ने टॉयलेट पर भी टेक्स लगा दिया : जेपी नड्डा
Advertisement