Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. खालिस्तानी आतंकी पन्नू Air India के खिलाफ रच रहा बड़ी साजिश! बोला- एक से 19 नवंबर के बीच न भरें उड़ान

खालिस्तानी आतंकी पन्नू Air India के खिलाफ रच रहा बड़ी साजिश! बोला- एक से 19 नवंबर के बीच न भरें उड़ान

By Abhimanyu 
Updated Date

Khalistani Terrorist Pannu Threatened Air India: अमेरिका में रह रहा खालिस्तानी आतंकवादी और सिख्स फॉर जस्टिस का प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannu) लंबे समय से भारत के खिलाफ जहर उगलता आया है। वह बार-बार वीडियो जारी करके भारतीयों को धमकी देता रहा है। इसी कड़ी में पन्नू ने एक नया वीडियो जारी करके एक से 19 नवंबर के बीच एयर इंडिया (Air India) के जरिए उड़ान न भरने की धमकी दी है।

पढ़ें :- US Court summons Indian Govt: खालिस्तानी पन्नू केस में US कोर्ट ने भारत सरकार और एनएसए डोभाल को भेजा नोटिस; विदेश मंत्रालय ने जताई आपत्ति

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सिख्स फॉर जस्टिस के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannu) ने एयर इंडिया (Air India) में विस्फोट धमकी देते हुए वीडियो जारी कर कहा कि, “1 से 19 नवंबर तक सफर न करें।” पन्नू ने कहा है कि सिख दंगों के 40 साल पूरे होने पर एअर इंडिया के विमानों पर हमला हो सकता है। उसने इंटरनेशनल यात्रियों से भारत की यात्रा नहीं करने की अपील की है।” बता दें कि 23 जून 1985 में एयर इंडिया के बोइंग विमान (Air India Boeing Aircraft) में विस्फोट हो गया था। इस घटना के तार खालिस्तानी चरमपंथियों से जोड़े गए थे।

पन्नू की धमकी ऐसे वक्त पर आयी है, जब भारत में लगातार अलग-अलग एयरवेज की फ्लाइटों में बम होने की धमकी मिल रही हैं। पीटीआई भाषा को सूत्रों ने बताया कि शनिवार को विभिन्न सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये एअर इंडिया, इंडिगो, अकासा एयर, विस्तारा, स्पाइसजेट, स्टार एयर और अलायंस एयर की 30 से अधिक घरेलू और विदेशी उड़ानों में बम होने की धमकी मिली थी।

Advertisement