लखनऊ। भारत के बाज़ारों में सीएनजी पावर्ड कारों (CNG Powered Cars) की डिमांड बढ़ रही है। ऐसे में सीएनजी कारों (CNG Cars) के लिए बेहतरीन ऑप्शन ढूंढ रहे हैं। इसी बीच एसयूवी (SUV) का सीएनजी वर्जन भारत में लॉन्च होने जा रहा है। दरअसल, किआ मोटर्स भी अपनी 4 मीटर से छोटी कॉम्पैक्ट एसयूवी सॉनेट (SUV Sonnet) को सीएनजी अवतार में पेश करने की तैयारी में है, जिसे मारुति सुजुकी ब्रेजा सीएनजी, टाटा नेक्सॉन सीएनजी और हुंडई एक्सटर सीएनजी की टक्कर का माना जा रहा है।
पढ़ें :- Royal Enfield Goan Classic 350 : रॉयल एनफील्ड गोअन क्लासिक 350 बाइक लांच , जानें कीमत और खासियत
रिपोर्स्ट के मुताबिक किआ सॉनेट सीएनजी (Kia Sonnet CNG) की भारत में टेस्टिंग भी हो रही है। किआ सॉनेट सीएनजी एसयूवी (Kia Sonnet CNG SUV) में फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ ही 1.0 लीटर 3 सिलिंडर टर्बो-चार्ज्ड पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है। इसको 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जा सकता है। सॉनेट सीएनजी कामाइलेज 25 से 30 km/kg तक की हो सकता है। इसका लुक और फीचर्स अपने पेट्रोल और डीजल वेरिएंट्स की तरह ही हो सकता है। लेकिन सॉनेट सीएनजी की कीमत अपने पेट्रोल वेरिएंट्स की तुलना में एक लाख रुपये तक अधिक हो सकती है।