New Tata Safari Waiting Period : रफ्तार और दमदार सवारी के दीवानों को टाटा सफारी की सवारी बहुत पसंद है। ग्राहकों को नई सफारी खरीदने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है। टाटा मोटर्स ने अक्टूबर में अपनी नई सफारी को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। अगर आप भी इस गाड़ी को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो इसके लिए आपको इंतज़ार करना पड़ सकता है। कंपनी इस पर 4 से 6 सप्ताह तक का वेटिंग पीरियड दे रही है। टाटा सफारी फेसलिफ्ट 10 वेरिएंट- स्मार्ट (O), प्योर (O), एडवेंचर, एडवेंचर+, एडवेंचर+ डार्क, एक्म्प्लिश्ड, एक्म्प्लिश्ड डार्क, एक्म्प्लिश्ड+ डार्क, एडवेंचर+ A और एक्म्प्लिश्ड+ में आती है।
पढ़ें :- New Renault Duster RHD : नई रेनो डस्टर RHD इन खूबियों के साथ आएगी, जानें टीरियर , एक्सटीरियर
टाटा सफारी फेसलिफ्ट में पहले जैसा 2.0-लीटर, क्रायोटेक डीजल इंजन मिलता है, जो 168bhp की पावर और 350Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर के साथ जोड़ा गया है। गाड़ी का मैनुअल वेरिएंट 16.30 किमी/लीटर और ऑटोमैटिक वेरिएंट 14.50 किमी/लीटर का माइलेज देता है।