मुंबई: सिद्धार्थ-कियारा की शादी (Siddharth-Kiara’s marriage) के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे संगीत सेरेमनी का बताया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि वीडियो संगीत सेरेमनी (Video Sangeet Ceremony) में कियारा आडवाणी की परफॉर्मेंस (Kiara Advani’s performance) का है।
पढ़ें :- बॉलीवुड की 'डिंपल गर्ल' प्रीति जिंटा ने मां के जन्मदिन सेलिब्रेशन की झलकियां साझा कर लिखी दिल छू लेने वाली लाइनें
वीडियो में कियारा आडवाणी (Kiara Advani) अपनी गर्ल गैंग के साथ ‘बोले चूड़ियां’ गानें पर ठुमके लगाती दिखाई दे रही हैं। कियारा आडवाणी सिल्वर कलर के लहंगे में बला की खूबसूरत लग रही हैं तथा उनके बैकग्राउंड में दिखाई दे रही डेकोरेशन भी बहुत कमाल की है।
वायरल हुआ वीडियो
फूलों और रेड कलर के कपड़े से स्टेज को सजाया गया है तथा लोग जमकर कियारा आडवाणी को चीयर कर रहे हैं। वीडियो पर प्रशंसकों ने तारीफों भरें कमेंट किए हैं।
Pov:Kiara dancing on this song in her own wedding sangeet
@advani_kiara @SidMalhotra #SiddharthMalhotra #KiaraAdvani #SidKiara #SidKiaraWedding #SidharthKiaraWedding #SidKiaraKiShaadi pic.twitter.com/2ZeYdVn8Rx — Sidkiara
//MrandMrsMalhotra (@sidkiara_era) February 5, 2023 पढ़ें :- इंडिया ग्लोबल फोरम अफ्रीका में भारत के सबसे कम उम्र के अरबपति के साथ दिखीं उर्वशी रौतेला, तस्वीर वायरल
हालांकि इस वीडियो की अभी तक कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है लेकिन प्रशंसक खुश हैं कि उनकी पसंदीदा अभिनेत्री आखिरकार अपने बॉयफ्रेंड के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी है। बता दें कि ट्विटर पर हैश टैग #SidharthMalhotra एवं हैश टैग #MrsMalhotra ट्रेंड कर रहा है। लोग कपल की फोटोज शेयर कर रहे हैं।