मुंबई: बॉलिवुड ऐक्टर्स को लेकर फैंस के बीच अलग तरह का ही पागलपन है। अब तक तमाम ऐसी खबरें आ चुकी हैं जिनमें फैंस अपने फेवरिट स्टार से मिलने या उन्हें देखने के लिए तमाम हदें पार कर चुक हैं। कुछ समय पहले ऐसा ही कुछ ऐक्ट्रेस कियारा आडवाणी के साथ हुआ जिनके एक फैन ने ‘कमाल’ ही कर दिया!
पढ़ें :- Casting Couch : कास्टिंग काउच को लेकर कशिश कपूर का चौकाने वाला खुलासा, मुझे होटल में बुलाया और..
ऐमजॉन वार्डरोब फैशन सेल 19 जून से 23 जून तक कियारा ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी एक ऐसे फैन से मुलाकात हुई जिसने अजीब तरह का प्यार दिखाया। ऐक्ट्रेस के मुताबिक, फैन ने उनकी बिल्डिंग में इसलिए नौकरी की ताकि वह उनसे एक बार मिल सके।
कियारा के भाई से ली मदद कियारा ने आगे बताया, ‘फैन ने मेरे भाई से मदद ली और मेरे बर्थडे पर मीटिंग फिक्स कराई। वह अपनी दीवानगी साबित करने के लिए 27वीं मंजिल तक चढ़ गया। वह बताना चाहता था कि मैं उसके लिए क्या मायने रखती हूं। वह बर्थडे पर फूल और केक भी लाया था।’