नई दिल्ली: चंडीगढ़ की सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस किरण खेर इन दिनों अपनी कैंसर की बिमारी से जूझ रही हैं लेकिन इस कोरोना काल में भी देश और अपने राज्य के लिए खड़ी हुई है। दरअसल, एक्ट्रेस ने कोरोना वायरस की कमी में वेंटिलेटर की तत्काल खरीद के लिए चंडीगढ़ को एक करोड़ का दान दिया है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है और उन्होंने लिखा है- मेरे दिल में आशा और प्रार्थना के साथ, मैं एक करोड़ दान कर रही हूं।
पढ़ें :- प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट कोहली, पत्नी अनुष्का और बच्चों साथ आये नजर
With hope and prayers in my heart, I am donating Rs. 1 crore from MPLADS to the PGI Chandigarh towards the immediate purchase of ventilators for COVID-19 patients. I stand solidly with #MyCity #MyChandigarh #MyPeople @MoHFW_INDIA @BJP4India pic.twitter.com/HXVk0Y8zDH
— Kirron Kher (@KirronKherBJP) April 27, 2021
आपको बता दें, COVID-19 रोगियों के लिए वेंटिलेटर की तत्काल खरीद की दिशा में PGI चंडीगढ़ को 1 करोड़। मैं ठोस रूप से साथ खड़ी हूं। आपको बता दें किरण खेर इन दिनों ब्लड कैंसर से जंग लड़ रही हैं।
पढ़ें :- Sonal Chauhan ने ग्लैमरस अवतार में फैंस के उड़ाए होश, देखें तस्वीरें
उन्हें मल्टिपल मिलोमा नाम का कैंसर है, जिसका इलाज बड़े-बड़े डॉक्टर्स की देख-रेख में चल रहा है। किरण खेर के कैंसर पीड़ित होने की बात 31 मार्च को पंजाब भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद ने कही थी। किरण खेर लंबे समय से अपने संसदीय क्षेत्र चंडीगढ़ नही जा रही थी उनकी गैरमौजूदगी पर कांग्रेस के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने इस बात का खुलासा किया।