मुंबई । महाराष्ट्र में तेजी से बदलते राजनीतिक घटनाक्रम के बीच शिवसेना के राज्यसभा सांसद व प्रवक्ता संजय राउत ने गुरुवार को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर गुवाहाटी के सभी विधायक वापस लौट आएं और सीएम उद्धव ठाकरे से बात करते हैं ।तो हम महाविकास अघाड़ी गठबंधन से वापस आने पर विचार करेंगे, लेकिन इसके लिए पहले वे यहां आएं तो।
पढ़ें :- IND vs AUS: विराट कोहली के शतक के साथ भारत ने घोषित की पारी, ऑस्ट्रेलिया को दिया 534 रन का लक्ष्य
राउत ने कहा कि एमएलए को गुवाहाटी से बातचीत नहीं करनी चाहिए। उन्हें मुंबई वापस आना चाहिए और सीएम से संवाद करना चाहिए। अगर एमएलए की चाहत है तो हम एमवीए से हटने पर विचार करने के लिए तैयार हैं।
"End of Thackeray's Mafia Sarkar"
Met Devendra Fadnavis & Chandrakant Dada Patil at Sagar Bunglow
"उद्धव ठाकरे जी की माफिया सरकार का अंत"
पढ़ें :- एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस कौन बनेगा महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री? इस दिन हो सकता है शपथ समारोह
देवेंद्र फडणवीस और चंद्रकांत दादा पाटिल से सागर बंगलो पर मुलाकात की @BJP4India @Dev_Fadnavis @ChDadaPatil @NeilSomaiya pic.twitter.com/E5mgzVHqAA
— Kirit Somaiya (@KiritSomaiya) June 23, 2022
इसी बीच बीजेपी नेता किरीट सोमैया (Kirit Somaiya) ने देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) और चंद्रकांत पाटिल (Chandrakant Patil) के साथ अपनी फोटो पोस्ट की है। किरीट सोमैया ने लिखा कि ‘उद्धव ठाकरे जी की माफिया सरकार का अंत’। उन्होंने आगे लिखा है कि देवेंद्र फडणवीस और चंद्रकांत पाटिल से सागर बंगलो पर मुलाकात की है।
नाना पटोले बोले- हम MVA के साथ
पढ़ें :- सत्ताइस तो छोड़िए, सैंतालीस तक इंतजार कीजिए...उपचुनाव के नतीजे के बाद केशव मौर्य का अखिलेश यादव पर निशाना
महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रमुख नाना पटोले (Maharashtra Congress chief Nana Patole) ने कहा कि, बीजेपी को सत्ता में आने से रोकने के लिए हम शिवसेना के साथ हैं। ये खेल प्रवर्तन निदेशालय (ED) की वजह से हो रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार है। हम महाविकास अघाड़ी गठबंधन के साथ हैं और रहेंगे। अगर शिवसेना किसी के साथ गठबंधन करना चाहती है तो हमें कोई दिक्कत नहीं है।
‘राउत का बयान शिवसेना की रणनीति’
महाराष्ट्र की राजनीतिक खींचतान के बीच कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने संजय राउत की महाविकास अघाड़ी गठबंधन से बाहर आने वाली बात पर कहा कि ‘यह शिवसेना की एकनाथ शिंदे को मुंबई बुलाने की रणनीति है। अगर जरूरत पड़ी तो हम विपक्ष में बैठकर जनता की सेवा करने को तैयार हैं।