Manasi Tata: इनोवा-फॉर्च्यूनर जैसी ताकतवर वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा की कमान टाटा परिवार की बहू के हाथों में आ गई है। दरअसल, विक्रम किर्लोस्कर की मौत के बाद किर्लोस्कर समूह ने कंपनी की बागडोर मानसी टाटा को सौंप दी है। किर्लोस्कर सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड ने अपनी एक संयुक्त उद्यम कंपनी में मानसी टाटा को निदेशक के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की है। संयुक्त उद्यम कंपनियों में टोयोटा इंडस्ट्रीज इंजन इंडिया, किर्लोस्कर टोयोटा टेक्सटाइल मशीनरी, टोयोटा मैटेरियल हैंडलिंग इंडिया और डेंसो किर्लोस्कर इंडस्ट्रीज शामिल हैं। आपको बता दें कि नवंबर 2022 में विक्रम किर्लोस्कर का निधन हो गया था। इसके बाद से कंपनी की कमान किसी युवक के हाथ में दिए जाने के कयास लगाए जा रहे थे।
पढ़ें :- आज शेयर मार्केट फिर निगल गया इतने लाख करोड़, बाजार नहीं, टूट रहा है निवेशकों का हौसला!
आइलैंड स्कूल ऑफ डिजाइनिंग से ग्रेजुएशन किया
बता दें कि 32 साल की मानसी ने अमेरिका के रोड आइलैंड स्कूल ऑफ डिजाइनिंग से ग्रेजुएशन किया है। पढ़ाई शुरू करने के बाद से ही वह अपने पिता विक्रम किर्लोस्कर के बिजनेस में मदद कर रही थी। वह पहले से ही अपने पिता की कंपनी के कार्यकारी निदेशक और सीईओ हैं। साल 2019 में उन्होंने नोएल टाटा के बेटे नेविल टाटा से शादी की। जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि नोएल टाटा रतन टाटा के सौतेले भाई हैं।
पढ़ें :- Video-राहुल गांधी ने केवेंटर्स के युवा संस्थापकों से पूछा, आप नई पीढ़ी और नए बाज़ार के लिए विरासत ब्रांड को कैसे बदल सकते हैं?
‘केयरिंग विद कलर’
मानसी को पेंटिंग का बहुत शौक है। मात्र 13 साल की उम्र में उन्होंने अपनी पहली पेंटिंग प्रदर्शनी लगाई थी। पेंटिंग के अलावा मानसी को स्विमिंग का भी काफी शौक है। इसके अलावा, वह एक एनजीओ ‘केयरिंग विद कलर’ चलाती हैं और कर्नाटक के तीन जिलों में सरकारी स्कूलों के साथ काम करती हैं।
कृषि और आधुनिकीकरण में बड़ा योगदान
बता दें कि किर्लोस्कर समूह ने 1900 के दशक में अपने पहले उत्पादों के रूप में लोहे के हल और भूसा कटर बनाना शुरू किया था। किर्लोस्कर समूह ने 130 से अधिक वर्षों के लिए कृषि क्षेत्र में कृषि और आधुनिकीकरण के लिए बहुत बड़ा योगदान दिया है।