Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. किसान आंदोलनः सिंघु, गाजीपुर और टीकरी बॉर्डर के आस-पास इंटरनेट सेवा बंद

किसान आंदोलनः सिंघु, गाजीपुर और टीकरी बॉर्डर के आस-पास इंटरनेट सेवा बंद

By शिव मौर्या 
Updated Date

किसान आंदोलनः सिंघु, गाजीपुर और टीकरी बॉर्डर के आस-पास इंटरनेट सेवा बंद

नई दिल्ली। नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों का आंदोलन एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है। किसानों के आंदोलन को देखते हुए हरियाणा की खट्टर सरकार ने कई क्षेत्रों में इंटरनेट सेवा को बंद कर दी थी।

पढ़ें :- पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती आज, राष्ट्रपति मुर्मू व पीएम मोदी समेत दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि

वहीं, अब दिल्ली में भी सिंघु, गाजीपुर, टीकरी बॉर्डर और उनके आसपास के इलाकों में इंटरनेट सेवाओं को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। यहां पर 29 जनवरी को रात 11 बजे से 31 जनवरी को रात 11 बजे तक के लिए इंटरनेट सेवा पर रोक लगाई गई है।

सरकार ने सभी निजी और सरकारी टेलिकॉम कम्पनियों से इन आदेशों का पालन करने को कहा है। माना जा रहा है कि सरकार ने ये आदेश किसान आंदोलन के मद्देनजर क्षेत्र में शांति, सार्वजनिक व्यवस्था तथा कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जारी किए हैं।

बता दें कि, गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर रैली के दौरान जमकर बवाल हुआ था। इसके बाद सरकार ने सख्ती शुरू कर दी है। धरना स्थल के आस-पास भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।

 

पढ़ें :- चोर से कहे चोरी करो और जनता से कहे जागते रहो...मोहन भागवत के बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य का तीखा तंज
Advertisement