Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Kisan Mahapanchayat के मंच से गूंजा अल्लाहु-अकबर और हर-हर महादेव का नारा, राकेश टिकैत ने दिया ये संदेश

Kisan Mahapanchayat के मंच से गूंजा अल्लाहु-अकबर और हर-हर महादेव का नारा, राकेश टिकैत ने दिया ये संदेश

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में रविवार को किसान महापंचायत (Kisan Mahapanchayat) के मंच से भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने अल्लाहु अकबर (Allahu Akbar) और हर-हर महादेव (Har-Har Mahadev) के नारे लगवाए। इस दौरान उन्होंने कहा कि अल्लाहु अकबर और हर-हर महादेव के नारे पहले भी लगते थे और आगे भी लगेंगे।

पढ़ें :- UP 2nd Phase Voting : यूपी में पिछली बार से कम हुई वोटिंग; जानें किस सीट पर कितना प्रतिशत हुआ मतदान

बीजेपी की आलोचना करते हुए किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि ये लोग बांटने का काम करते हैंं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी दंगा करवाने का काम करती है, लेकिन हमें इन्हें रोकना है। राकेश टिकैत ने कहा कि हमें तोड़ना नहीं, बल्कि जोड़ने का काम करना है। टिकैत ने कहा कि पहले भी अल्लाहु-अकबर और हर-हर महादेव के नारे साथ-साथ लगाए जाते थे और आगे भी लगेंगे।

उन्होंने भीड़ से अल्लाहु-अकबर (Allahu Akbar)  और हर-हर महादेव (Har-Har Mahadev)  के नारे भी लगवाए। उन्होंने कहा कि यूपी की जमीन को दंगा करवाने वालों को नहीं देंगे। राकेश टिकैत रविवार को मुजफ्फरनगर के जीआईसी मैदान में आयोजित किसान महापंचायत (Kisan Mahapanchayat) को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान टिकैत ने ये भी कहा कि ये लड़ाई तीन काले कानूनों से शुरू हुई। 28 जनवरी को आंदोलन का कत्ल होता। हजारों की फोर्स थी, हम कम लोग थे, लेकिन डटे रहे।

Advertisement