Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. kitchen hacks: चावल में पड़े घुन और कीड़ों से परेशान हैं, तो इस ट्रिक को फॉलो करके पाएं छुटकारा

kitchen hacks: चावल में पड़े घुन और कीड़ों से परेशान हैं, तो इस ट्रिक को फॉलो करके पाएं छुटकारा

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Image Source Google

Trick to remove weevils and insects from rice:  आमतौर पर हर घर में गेहूं और चावल व अन्य खाद्य सामग्रियों तो उचित मात्रा में महीने भर का राशन लाकर स्टोर कर लिया जाता है। ताकि बार बार किसी सामान को खरीदने के लिए बाजार न जाना पड़े। इसी के चलते अक्सर चावल में घुन या फिर कीड़े हो जाते है।

पढ़ें :- Kitchen Tips: सब्जी में अगर गलती से पड़ गया है बहुत ज्यादा तेल, तो इन ट्रिक्स को फॉलो करके बनेगा आपका बिगड़ा काम

Image Source Google

खासतौर से बारिश के मौसम में नमी और सीलन की वजह से चावल में कीड़े हो जाते है। इससे बचने के लिए आप चावल में तेजपत्ता डाल कर रखें। तेजपत्ते की खुशबू से चावल के कीड़े नहीं लगते है।

इसके अलावा आप चावल में नीम की पत्तियां भी रख सकते है। इससे चावल कई महीने तो स्टोर करके रखा जा सकता है। अगर चावल में कीड़े हो जाएंगे तो मर जाएंगे।

अगर आप चावल में कीड़ों से परेशान हैं तो आप इससे छुटकारा पाने के लिए लौंग का इस्तेमाल भी कर सकती है। इसके लिए दस से बारह लौंग को चावल के कंटेनर में डाल दें। आप लौंग के तेल का भी इस्तेमाल कर सकती है।

चावल के कीड़ों को भगाने के लिए लहसुन की सात से आठ कलियां डाल सकती है। लहसुन की गंध से भी कीड़े नहीं लगेंगे।

Advertisement