KL Rahul Wicket-Keeping : इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों के लिए बीसीसीआई (BCCI) के 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। जिसमें केएल राहुल (KL Rahul) के अलावा केएस भरत (KS Bharat) और ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) को विकेटकीपर बल्लेबाज (Wicketkeeper Batter) के रूप में शामिल किया गया है। बीसीसीआई के इस फैसले पर हैरानी जतायी गयी थी, लेकिन अब इसके पीछे की वजह साफ होती नजर आ रही है।
पढ़ें :- Ben Stokes को सता रहा बैन होने का डर; आईपीएल नीलामी के लिए नहीं देंगे नाम
दरअसल, केएल राहुल (KL Rahul) को टीम में केवल बैटिंग स्पेशलिस्ट (Batting Specialist) के तौर पर शामिल किया गया। इसका मतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में केएल राहुल विकेटकीपिंग नहीं करने वाले हैं। उनकी जगह पर केएस भरत विकेट कीपर (Wicket-Keeper) की भूमिका में नजर आएंगे। वहीं, ध्रुव जुरेल बैकअप के तौर पर रहने वाले हैं। राहुल से विकेट-कीपिंग न करवाने की वजह भारत में टर्निंग पिच हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बीसीसीआई के भरोसेमंद सूत्र बताया है कि भारतीय पिचों पर विकेटकीपिंग आसान नहीं है, ऐसे में यह काम विशेषज्ञ विकेटकीपर को ही दिया जाएगा और केएल राहुल बतौर बल्लेबाज प्लेइंग-11 का हिस्सा होंगे।
रिपोर्ट्स में यह भी बताया जा रहा है कि विदेशों में टेस्ट मैचों के दौरान तेज गेंदबाजी के वक्त विकेटकीपर को दूर खड़ा होना होता है लेकिन भारत में स्पिनर्स का ज्यादा काम होता है, ऐसे में स्पिन फ्रेंडली घरेलू पिचों पर गेंद अजीबोगरीब अंदाज में टर्न और बाउंस होती है। जीसससे विकेटकीपिंग आसान नहीं होती है। यहां विकेट-कीपिंग के लिए विशेषज्ञ की जरूरत होती है। इसके अलावा बीसीसीआई अपने स्टार बल्लेबाज को राहुल अतिरिक्त भार नहीं देना चाहती और उनके इंजर्ड होने के रिस्क नहीं लेना चाहती है। इस सीरीज में भरत और जुरेल हमारे विकेटकीपर होंगे।