नई दिल्ली। भारत में हुंडई क्रेटा एक बेहद ही पॉपुलर एसयूवी है जो सालों से सड़कों पर रफ़्तार भर रही है। ये एसयूवी न सिर्फ बेहद ही प्रीमियम है बल्कि इसमें अच्छा-ख़ासा स्पेस भी मिल जाता है। हालांकि कई बार लोग इस एसयूवी के बेस मॉडल को खरीदने का भी बजट नहीं बना पाते थे जिसे देखते हुए कंपनी इस एसयूवी का सबसे सस्ता बेस भी बेचती है जो आसानी से ग्राहकों के बजट में फिट हो जाएगा।
पढ़ें :- Tesla Cybertruck अमेरिका के नवनिवार्चित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के काफिले में हुआ शामिल!, देखें वीडियो
इस मॉडल की कीमत बेहद कम रखने के लिए इससे कई फीचर्स को हटा दिया गया है। ऐसे में आज हम आपको इसकी खासियत और कीमत के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आपको बता दें कि क्रेटा का सबसे सस्ता मॉडल है 1.5 l MPi Petrol 6-Speed Manual CRETA – E है। ग्राहकों की जरूरतों को समझते हुए ही इसे मार्केट में बेचा जाता है। इस वेरिएंट की कीमत 999,990 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। ये मॉडल आसानी से आपके बजट में फिट हो जाता है।