लखनऊ। उत्तरप्रदेश राज्य की राजधानी लखनऊ(Lucknow) में पिछले एक दो दिन से काफी ठंड पड़ रही है। मौसम बिल्कुल हाड़ कपानें वाला और भारी ठंड के साथ साथ गलन भी वाला भी रहा है। लोग इस चिंता में हैं कि आखिर कब तक शहर का मौसम ऐसा ही बने रहने वाला है। इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग के मौसम केंद्र लखनऊ से मौसम को लेकर के सूचना आ गई है।
पढ़ें :- मिल्कीपुर की है पूरी तैयारी, अयोध्या का चुनाव एक बार फिर भाजपा हारेगी : अखिलेश यादव
बता दें कि अगले दो से तीन दिनों तक मौसम(Weather) ऐसे ही रहने का अनुमान लगाया गया है। आने वाले दिनों में जबरजस्त कोहरे छाये रहेंगे, तेज हवाओं के साथ साथ गलन भी रहेगा। न्यूनतम तापमान में समान्य से 2 से 3 डिग्री सेंटीग्रेड की गिरावट देखी जा सकती है। उत्तर पश्चिमी दिशा से हवायें 5 से 9 किलोमीटर प्रतिघंटा के हिसाब से चलेंगी।