लखनऊ। उत्तरप्रदेश राज्य की राजधानी लखनऊ(Lucknow) में पिछले एक दो दिन से काफी ठंड पड़ रही है। मौसम बिल्कुल हाड़ कपानें वाला और भारी ठंड के साथ साथ गलन भी वाला भी रहा है। लोग इस चिंता में हैं कि आखिर कब तक शहर का मौसम ऐसा ही बने रहने वाला है। इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग के मौसम केंद्र लखनऊ से मौसम को लेकर के सूचना आ गई है।
पढ़ें :- Champions Trophy 2025 : भारत की आपत्ति के बाद ICC ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका, कहा- PoK नहीं जाएगी चैम्पियंस ट्रॉफी
बता दें कि अगले दो से तीन दिनों तक मौसम(Weather) ऐसे ही रहने का अनुमान लगाया गया है। आने वाले दिनों में जबरजस्त कोहरे छाये रहेंगे, तेज हवाओं के साथ साथ गलन भी रहेगा। न्यूनतम तापमान में समान्य से 2 से 3 डिग्री सेंटीग्रेड की गिरावट देखी जा सकती है। उत्तर पश्चिमी दिशा से हवायें 5 से 9 किलोमीटर प्रतिघंटा के हिसाब से चलेंगी।