Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Infinix Note 10 सीरीज दो धांसू स्मार्टफोन की लॉन्चिंग होगी, जानिए संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Infinix Note 10 सीरीज दो धांसू स्मार्टफोन की लॉन्चिंग होगी, जानिए संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

By प्रीति कुमारी 
Updated Date

Infinix Note 10 सीरीज के दो शानदार स्मार्टफोन Infinix Note 10 और Infinix Note 10 Pro की आज यानी 7 जून को लॉन्चिंग होगी। फोन को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। यह अपने सेगमेंट का 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला पहला स्मार्टफोन होगा। इन दोनों स्मार्टफोन में 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जिसे 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। Infinix Note 10 प्रोसेसर के मामले में Infinix Note 10 से अलग होगा। इसमें MediaTek Helio G85 SoC चिपसेट का सपोर्ट मिलेगा। फोन एंड्रॉयड 11 पर काम करेगा। फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का है। इसके अलावा 2MP पोर्ट्रेट लेंस और 2MP मैक्रो लेंस का सपोर्ट दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 16MP का कैमरा दिया गया है। बाकी स्पेसिफिकेशन्स Infinix Note 10 Pro की तरह ही होंगे।

पढ़ें :- WhatsApp Number पर अब चैटजीपीटी से होगी बात, इस फीचर का जानें कैसे करें इस्तेमाल?

Infinix Note 10 Pro के संभावित स्पेसिफिकेशंस

अगर Infinix Note 10 Pro स्मार्टफोन में 6.95-इंच की FHD+ LCD डिस्प्ले दी गई है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। साथ ही फोन 180Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आएगा। फोन 8GB रैम और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया जाएगा। फोन के रियर में क्वाड-कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का है। इसके अलावा 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस, 2MP पोर्ट्रेट लेंस और 2MP B&W लेंस का सपोर्ट दिया गया है। पावरबैकअप के लिए फोन में 5000mAh बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में MediaTek Helio G95 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। फोन को DAR-Link बूस्ट टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया गया है।

संभावित कीमत

Infinix Note 10 और Infinix Note 10 Pro स्मार्टफोन को 20,000 रुपये के प्राइस टैग के साथ पेश किया जा सकता है। Infinix Note 10 की कीमत करीब 14,713 रुपये हो सकती है। जबकि Infinix Note 10 Pro स्मार्टफोन को करीब 19,127 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है।

पढ़ें :- Pegasus Hacking Controversy : US कोर्ट ने NSO ग्रुप को सुनाई सजा, WhatsApp की बड़ी जीत
Advertisement