Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. दुनिया के सबसे अमीर शख्स Elon Musk से मिलकर जानें क्या बोले भारत के प्रणय पथोले ?

दुनिया के सबसे अमीर शख्स Elon Musk से मिलकर जानें क्या बोले भारत के प्रणय पथोले ?

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे अमीर शख़्स और टेस्ला (Tesla) के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने अपने भारतीय दोस्त 23 साल के सॉफ्टवेयर डेवलपर प्रणय पथोले (Pranay Pathole) ने सोमवार को आमने-सामने मुलाकात की है। प्रणय पथोले (Pranay Pathole)  एलन मस्क (Elon Musk)  के बड़े फैन हैं । उन्हें युवाओं के लिए प्रेरणा बताते हैं। दोनों साल 2018 से ही ट्विटर पर जुड़े हुए हैं। भारत बड़ी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज़ (Tata Consultancy Services) के साथ काम करने वाले पुणे के प्रणय ने इस मुलााकत के बारे में ट्वीट कर जानकारी दी है।

पढ़ें :- अखिलेश यादव, बोले- ‘BJP सरकार में ट्रांसफर, पोस्टिंग से लेकर हर पद का है रेट तय’ स्वास्थ्य विभाग में दवा, इलाज से लेकर हर जगह है भ्रष्टाचार

उन्होंने लिखा है, एलन मस्क (Elon Musk) आपसे टेक्सास की गीगाफैक्ट्री में मिलना बहुत शानदार रहा। मैंने कभी इतना नम्र और ज़मीन से जुड़ा हुआ व्यक्ति नहीं देखा। आप करोड़ों लोगों के लिए एक प्रेरणा हैं।

पढ़ें :- भाजपा के दिग्गज नेताओं की शिकायत पर भारी है मुकेश श्रीवास्तव का रसूख, NRHM के आरोपी का स्वास्थ्य विभाग में कायम है जलवा

प्रणय के इस ट्वीट को अब तक 49.8 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं। साथ ही इलॉन मस्क से मुलाकात के लिए प्रणय को हजारों लोग बधाई संदेश भेज रहे हैं। टेस्ला इन गांग नाम के एक ट्विटर यूज़र ने लिखा, “भाई तुम्हें मुबारक हो। यह हममें से अधिकतर के लिए एक सपना है। एक परिवार के तौर पर हम तुम्हारे लिए बहुत खुश हैं। हमारी तरफ से एलन मस्क (Elon Musk)  को कसकर एक झप्पी देना और कहना धन्यवाद!”

Advertisement